भारतीय गृह मंत्रालय ने लदाख में भारत और चीन की सीमा के निकट सड़क बनाने का फैसला किया है। भारत के इस कदम से चीन भड़क गया है, और उसने कहा है कि इस कदम से भारत ने खुद को तमाचा मारा है।
जाहिर है डोकलाम में भारत ने चीनी सेना को रोड बनाने से रोका था। भारत के मुताबिक यह एक विवादित जगह है और कोई भी देश यहाँ किसी भी तरह का निर्माण कार्य नहीं कर सकता है। इस बात को लेकर भारत और चीन के बीच पिछले दो महीने से तनाव जारी है।
चीन के रवैये को देखकर अब भारत ने भी सीमा से सटे इलाकों में रोड बनानी शुरू कर दी है। यह तैयारी भविष्य में किसी भी तरह की झड़प को ध्यान में रखते हुए की जा रही है। भारतीय गृह मंत्रालय ने लदाख, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के इलाकों में रोड बनाने के आदेश दिए हैं जिससे सेना को सुविधाएं मुहैया कराने में आसानी हो।
भारत के इस फैसले पर चीन ने पलटवार करते हुए कहा है कि भारत ने इस कदम से अपने पर ही तमाचा मारा है। एक और तो भारत चीन को रोड बनाने से रोक रहा है, वहीँ दूसरी और खुद सीमा पर रोड बना रहा है। यह दिखाता है कि भारत दोहरी बात करता है। चीन का दावा है कि भारत का यह कदम डोकलाम में उसे भारी पड़ेगा।
इससे पहले भारतीय गृह मंत्रालय ने सीमावर्ती इलाकों में रोड बनाने के काम को जल्द पूरा करने के आदेश दिए थे। इसके लिए सरकार ने जरूरी सेवाएं भी कंपनियों को उपलब्ध कराई थी।