Tue. Nov 5th, 2024
    राष्ट्रीय सुरक्षा सलाकार अजित डोभाल

    भारत और चीन के मध्य 21 वीं बैठक के लिए भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल चीन की यात्रा के लिए निकल चुके हैं। अजित डोभाल चीन के चेंगडु शहर के लिए रवाना हो चुके हैं।

    अजित डोभाल इस बैठक के दौरान चीनी विदेश मंत्री के साथ रणनीतिक मसलों पर बातचीत करेंगे। इस बैठक का मुख्य फोकस दोनों राष्ट्रों के मध्य 3448 किलोमीटर की एलओसी या लाइन ऑफ़ एक्चुअल कंट्रोल पर होगा। भारत साल 2019 के चुनावों के मुहाने पर खड़ा है ऐसे में सीमा वार्ता एक महत्वपूर्ण मुद्दा होगा।

    भारत और चीन के मध्य 20 वीं बैठक पिछले साल नई दिल्ली में आयोजित हुई थी। डोकलाम में 73 दिनों तक भारत और चीन के सेना के मध्य चले संघर्ष का अंत होने के बाद ही इस बैठक का आयोजन मुमकिन हुआ था। भारत पूर्वी लद्दाख के अक्साई चीन के 38 हज़ार वर्ग किलोमीटर इलाके को पर अपने अधिकार का दावा करता है, साथ ही 5180 किलोमीटर के इलाके को साल 1963 में पाकिस्तान द्वारा चीन को अवैध तरीके से दिए इलाके को भी अपना मानता है।

    चीन 90 हज़ार वर्ग किलोमीटर की क्षेत्रफल को घेरता है, अरुणाचल प्रदेश से सटा इलाके को चीन दक्षिणी तिब्बत कहता है। नई दिल्ली और बीजिंग के कूटनीतिज्ञों के मुताबिक सीमा विवाद के आलावा इस वार्ता का असल मकसद एलएसी के पूर्वी आर पश्चिमी शेट्रों में शांति स्थपित करना है।

    चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि दोनों नेताओं के मध्य सीमा मसले पर वार्ता रणनीति पर आधारित होगी, यह चीन और भारत के रिश्तों को गति प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच सीमा सम्बन्धी मसलों पर बातचीत और सहयोग जारी है।

    भारत शुरुआत से पाकिस्तान में बीआरआई परियोजना का विरोध करता रहा है क्योंकि यह पाक अधिकृत कश्मीर से होकर गुजरेगी। नरेन्द्र मोदी और शी जिंगपिंग की अनौपचारिक मुलाकात के बाबत चीनी प्रवक्ता ने कहा कि द्विपक्षीय संबंधों की तस्वीर को दिमाग में रखते हुए दोनों नेताओं ने अंतिम निर्णय लिया यह और दोनों राष्ट्रों की जनता के फायदे के लिए बातचीत प्रक्रिया का प्रचार करंगे।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *