Thu. Dec 19th, 2024
    पाकिस्तानी सेना

    पकिस्तांनी सेना प्रमुख ने कहा है कि भारत को कश्मीर का मुद्दा राजनैतिक रूप से बैठकर सुलझाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत को पाकिस्तान के बारे में बुरा भला नहीं कहना चाहिए और शांति से सब मसले सुलझाने चाहिए।

    पाकिस्तानी सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठा रहा लेकिन बाकी देशों को यह नहीं दिख रहा है। उन्होंने कहा कि हम आतकवाद के सख्त खिलाफ हैं और पाकिस्तान की धरती पर ऐसा कुछ नहीं होने देंगे।

    इसके बाद कश्मीर का जिक्र करते हुए सेना प्रमुख ने कहा कि कश्मीर का मुद्दा भारत को राजनैतिक और कूटनीतिक प्रयासों से सुलझाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ बुरा भला कहने के बजाय शांति से मुद्दों पर बात करनी चाहिए।

    उन्होंने कहा कि पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के कहने मुताबिक कश्मीर में रहने वाले पाकिस्तानी नागरिकों को सुरक्षा देता रहेगा। उन्होंने कहा कि भारत को कश्मीर पर गलत बयानबाजी से बचना चाहिए।

    जाहिर है पाकिस्तान को हाल ही में सभी बड़े देशों ने बेनकाब कर दिया है। पहले अमेरिका ने पाकिस्तान को आतंकवाद का साथ देने के लिए चेतावनी दी थी। इसके बाद ब्रिक्स में चीन, रूस समेत सभी ब्रिक्स के देशों ने यह माना कि पाकिस्तान आतंकवाद फैला रहा है और इससे सभी देशों को खतरा है।

    इसके बाद पाकिस्तान लगातार सफाई देता हुआ आया है। इससे पहले पकिस्तान के विदेश मंत्री आसिफ ख्वाजा ने माना था कि पाकिस्तान को आतंकवादी संगठन जैसे लश्कर ए तोइबा, जैश ए मोहम्मद आदि को रोकने के लिए भरसक प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों को शरण देने के लिए अब पछता रहा है। पाकिस्तान को इसका परिणाम देश के भीतर और वैंश्विक स्तर पर भुगतना पड़ रहा है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।