Thu. Dec 19th, 2024
    भारत की पाकिस्तान को चेतावनी

    भारत ने पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र के मंच से चेतावनी देते हुए कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और हमेशा रहेगा।

    दरअसल पाकिस्तान ने फिर से संयुक्त राष्ट्र के मंच के कश्मीर का मुद्दा उठाने की कोशिश की। इसपर भारत की और से श्रीनिवास प्रसाद ने पाकिस्तान को साफ़ शब्दों में कहा है कि पाकिस्तान के आतंकवादी देश है। इस समय पाकिस्तान पुरे विश्व के सामने बेनकाब खड़ा है।

    प्रसाद ने यह भी कहा है कि पाकिस्तान ने समय समय पर भारत के खिलाफ आतंकवादियों का इस्तेमाल किया है। भारत के मुताबिक पाकिस्तान ने आतंकवाद का इस्तेमाल अपनी राजनैतिक नीतियों के लिए किया है।

    दरअसल इससे पहले पाकिस्तान के एक प्रवक्ता लोधी ने संयुक्त राष्ट्र के मंच पर कश्मीर का मुद्दा उठाते हुए कहा था कि कुछ मुद्दे ऐसे पड़ें हैं, जिन्हे सुलझाना चाहिए। लोधी के मुतानिक कश्मीर में रह रहे लोगों को अभी भी अपने मौलिक अधिकार नहीं मिले हैं।

    इसपर भारत की और से प्रसाद ने कहा कि पाकिस्तान को ये जान लेना चाहिए कि कश्मीर भारत का एक अभिन्न अंग है और हमेशा रहेगा। जितनी जल्दी पाकिस्तान ये समझ लेता है, उतना ही अच्छा रहेगा।

    प्रसाद ने दोनों देशों के रिश्तों पर कहा, शांति की संस्कृति, न सिर्फ व्यापक संदर्भ में शांति का प्रतीक है बल्कि अंतर-राज्यीय संबंधों के संदर्भ में अच्छे पड़ोसी के धर्म, परस्पर सम्मान और हस्तक्षेप नहीं करने को भी दर्शाती है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।