भारत के कप्तान विराट कोहली के 40वें शतक ने टीम को नागपुर में खेले गए दूसरे वनडे मैच में 8 रन से जीत दर्ज करवाने में अहम भूमिका निभाई। कोहली ने मैच के बाद कहा, ” मुझे अच्छा महसूस हो रहा है (अपना 40वां शतक लगाकर) लेकिन यह मेरे लिए केवल एक संख्या है। यह बहुत अच्छा है कि हमने भारत के लिए मैच जीता।”
कोहली ने 120 गेंदो में 116 रन की पारी खेली जिसकी बदौलत भारत की टीम 48.2 ओवर में 250 रन बनाकर ऑलआउट हुई। 251 रनो के लक्ष्य का पूीछा करने उतरी, आस्ट्रेलियाई टीम 49.3 ओवर खेलकर 242 रन पर ढेर हो गई। कोहली ने आगे कहा, ” जब में बल्लेबाजी करने गया तो परिस्थितियां मुश्किल थी, उस समय मेरे पास कोई विकल्प नही था लेकिन फिर भी मैंने अपना सिर नीचे करके बल्लेबाजी करना जारी रखा।”
जब मेहमान टीम को आखिरी ओवर में 11 रन की जरूरत थी, तब विजय शंकर ने अपनी शुरूआती तीन गेंदो में 2 विकेट चटकाए और मैच में भारत की जीत पक्की कर दी। विजय शंकर के हाथ में गेंद देना एक जोखिम निर्णय था, लेकिन विजय शंकर इस मौके पर निखर उतरे। कप्तान ने कहा, ” मैं पहले शंकर को 46वें ओवर में गेंद देने की सोच रहा था लेकिन मैंने रोहित और एमएस से बात की उन्होने कहा शमी और बुमराह से गेंदबाजी करवाई जाए, अगर वह कुछ विकेट लेते है तो हम टॉप पर आ सकते है। और बिलकुल वैसा ही हुआ। विजय ने विकेट के बीच गेंदबाजी की, और आसानी से काम करते हुए मैच जितवाया।”
कोहली ने आगे कहा, ” रोहित से बात करना हमेशा अच्छा लगता है, वह उपकप्तान है। एमएस धोनी हमारे साथ बहुत पहले से साथ रहे है, और मैंनोे गेंदबाजो से भी बात की। मुख्य रुप से उस समय हम सब एक चीज सोच रहे थे।”
जसप्रीत बुमराह जिन्होने अपने 10 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट चटकाए, कोहली ने उनके बारे में कहा, ” वह (बुमराह) एक चैंपियन है, दो ओवर में दो विकेट ने गेम को बदल दिया, खुश हूं वह हमारी टीम में है।” अपनी टीम की बल्लेबाजी के बारे में कप्तान ने कहा, ” मैं अपनी पहली इनिंग से ज्यादा दूसरी इनिंग में गर्व करता हूं। विजय शंकर ने शानदार 46 रन बनाए, लेकिन उन्हें दुर्भाग्यपूर्ण रन आउट होना पड़ा और हमने केदार और एमएस के विकेट जल्द खो दिए थे।”
आप मैच की हाईलाइट यहाँ देख सकते हैं – भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे