Sat. Apr 20th, 2024
    जसप्रीत बुमराह

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार को नागपुर में खेले गए दूसरे वनडे में भारतीय टीम ने रोमांचक मैच को 8 रन से जीत लिया है। इस जीत के साथ अब भारतीय टीम पांच वनडे मैचो की सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाए हुए है। विराट कोहली और विजय शंकर ने इस मैच में अपनी बल्लेबाजी से सुर्खिया बटौरी, लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी रही जिसने इस रोमांचक मैच की नींव रखी वह थे जसप्रीत बुमराह। इस सीमर ने एक बार भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाया क्योंकि उन्होने अपने 10 ओवर के स्पैल में केवल 29 रन देकर 2 विकेट चटकाए। बुमराह का मैच में अहम योगदान तब आया जब वह डेथ ओवर में गेंदबाजी करने आए, उन्होने अपने आखिरी के दो ओवर में केवल दो रन देकर महत्वपूर्ण विकेट चटकाए।

    उस समय मार्कस स्टोइनिस और नाथन कुल्टर-नाइल क्रीज पर थे जब विराट कोहली ने अपने सबसे विश्वासी गेंदबाज को गेंद थामी- बुमराह को 46 ओवर में गेंद थामी गई। 25 साल के इस गेंदबाज ने अपने कप्तान को नाराज नही किया और उन्होने टीम के लिए कुल्टर-नाइल और पेट कमिंस के विकेट निकाले। बुमराह ने अपने ओवर में केवल एक रन दिया, जो मार्कस स्टोइनिस ने उनकी पहली गेंद में निकाला था।

    मोहम्मद शमी ने भी उसके बाद एक शानदार ओवर निकाला, जिसके बाद महमान टीम को आखिरी के 3 ओवर में 21 रनो की जरूरत थी। कोहली ने एमएस धोनी और रोहित शर्मा के साथ बातचीत करके बुमराह को 48वां ओवर दिया। जिसके बाद भारतीय टीम के कप्तान ने विजय शंकर को आखिरी ओवर देने का जोखिम भी उठाया।

    बुमराह ने 48वें ओवर में उसी प्रकार गेंदबाजी जैसे उन्होने 46वें ओवर में की थी, स्टोइनिस उनके उस ओवर में कोई जोखिम नही उठाना चाहते थे और खेल को आखिरी ओवर तक ले जाना चाहते थे। उन्होंने 48 वें ओवर में अपना ‘ए-गेम’ दिखाया और पूर्णता के लिए डिलीवरी की गति और लंबाई को मिलाया।

    https://twitter.com/iamkarankapoor1/status/1102964157186334721

    शमी ने एक और किफायती ओवर के बाद के गेंद आखिरी ओवर में विजय शंकर को थामी गई जिसमें उन्होने अपने ओवर की शुरूआती तीन गेंदो में स्टोइनिस और एडम ज़म्पा का विकेट लेकर, भारतीय टीम को मेहमान टीम को ऊपर 8 रन की जीत दर्ज करवा दी।

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे मैचो की सीरीज का दूसरा मैच रांची में 8 मार्च को खेला जाएगा।

    https://www.youtube.com/watch?v=3X3D9LQXNPI

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *