Mon. Dec 23rd, 2024
    पाकिस्तान के पीएम इमरान खान

    इमरान खान ने कहा था कि हम नरेन्द्र मोदी की सरकार को अल्पसंख्यकों से बर्ताव करने का सलीका सिखायेंगे। पाकिस्तानी पीएम के इस बयान पर भारत की राजनेताओं के कड़ी प्रतिक्रिया दिखाई है। भारत के सभी राजनैतिक दलों ने इमरान खान की आलोचना करते हुए कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमन्त्री को अत को नसीयत देने से पूर्व अपने राष्ट्र के मसलों पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए।

    भारत में अल्पसंख्यकों की संख्या में इजाफा

    राज्य मंन्त्री गिरिराज सिंह ने पाकिस्तान के प्रधानमन्त्री के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि “आज़ादी के बाद पाकिस्तान में हिन्दुओं की संख्या 23 फीसदी घटकर 2 फीसदी हो गयी है, जबकि भारत में मुस्लिमों की संख्या 8 प्रतिशत बढ़कर 20 प्रतिशत हो गयी है। अब पाकिस्तान जैसे आतंकी भिखारी देश हिंदुस्तान को बताएगा कि अल्पसंख्यकों के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए ? यहां हर कोई अपनी मर्जी के हिसाब से फला फूला है।”

    कांग्रेस को सीख की जरुरत

    मीडिया से मुखातिब होकर भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने इमरान खान की आलोचना करते हुए कहा कि वह कांग्रेस को यक़ीनन बहुत कुछ सीखा सकते हैं, आखिकार पार्टी उन्हें राष्ट्रीय राजदूत समझती है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान “आतंकिस्तान” हैं, उसने आतंकी ओसामा बिन लादेन को पनाह दी, उसे हमें कुछ सिखाने की जरुरत नहीं है।

    मुस्लिम ही देश का राष्ट्रपति

    एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी पाकिस्तान के प्रमुख को नसीयत दी और कहा कि पाकिस्तान के संविधान के मुताबिक एक मुस्लिम ही देश का राष्ट्रपति बन सकता है। भारत में सभी समुदायों से राष्ट्रपति पद पर विराजमान हुए हैं। उन्होंने कहा कि “खान साहब यह सही वक्त है कि आप हमसे समावेशी राजनीति और अल्पसंख्यकों के अधिकार के बारे में सीखे।

    पाकिस्तान में अल्प्संख्यको की हत्या

    अल्पसंख्यक मामले के मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी ने कहा कि पाकिस्तान में आज़ादी के बाद हिन्दू, सिख और क्रिस्चियन जैसे अल्पसंख्यक समुदाय के नागरिकों में 90 प्रतिशत की कमी आई है, वहां इस्लामिक कट्ठारपंथियों की सरकार से साथ मिलीभगत होती है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की हत्या की जाती है, उन्हें धर्मपरिवर्तन के लिए जबरन मजबूर किया जाता है। जबकि भारत में अल्पसंख्यकों की वृद्धि हो रही है और विकास में बराबरी के साझेदार है।

    उन्होंने कहा कि पडोसी मुल्क में अल्पसंख्यक मात्र दो या तीन प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि क्या इमरान खान एक ऐसे कलाकार का नाम बता सकते हैं जो अल्पसंख्यक समुदाय से आता हो और उन कलाकारों को भारत में भी पसंद किया जाता है।

    पाकिस्तान पीएम का बयान

    पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान ने अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के “भारत में मुसलमानों के खिलाफ हो रही असहिष्णुता” वाले बयां पर अपने विचार रखे। खान ने कहा कि मुहम्मद अली जिन्ना ने इसे समझ लिया था और वे असहिष्णुता ही थी जिसके कारण पाकिस्तान का जन्म हुआ।

    उन्होंने कहा कि भारत के अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के बयान को लेकर आज वही अनुभूति हो रही है, जो मोहम्मद अली जिन्ना ने आज़ादी के दौरान कही थी। उन्होंने कहा आज हिंदुस्तान में वही हो रहा है। इमरान खान ने कहा कि उन्किसर्कार नरेन्द्र मोदी को अल्पसंख्यकों की कद्र करना सिखाएगी और बताएगी कि समानता से व्यवहार कैसे करते हैं?

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *