Thu. Jan 23rd, 2025
    harsh vardhan shringla

    अमेरिका में भारत के राजदूत हर्ष वर्धन श्रृंगला ने कहा कि “भारत और अमेरिका के सम्बन्ध अच्छी स्थिति में हैं और इस गति को बढ़ाने और द्विपक्षीय संबंधों को अगले स्तर पर ले जाने के लिए करीबी से कार्य कर रहे हैं। आर्थिक विकास के सन्दर्भ में अमेरिका भारत का सबसे बड़ा साझेदार है।”

    भारत-अमेरिका साझेदारी

    उन्होंने पीटीआई से कहा कि “हम मेक इन इंडिया का प्रचार करने के लिए निवेश, तकनीक, रोजगार के सृजन की तरफ देख रहे है। हमारी अमेरिका के साथ रणनीतिक साझेदारी भी है और रणनीतिक सहयोग के लिए अमेरिका के साथ एक वृहद मंच पर कार्य कर रहे हैं, इसमें इंडो पैसिफिक भी शामिल है।”

    उन्होंने बताया कि “भारत में अमेरिका का निवेश करीब 50 अरब डॉलर है और हम कई क्षेत्रो में माजिद निवेश की तरफ देख रहे हैं।” द्विपक्षीय संबंधों से से जुड़े अमेरिका और भारत के अपरिमित मूल्यों को रेखांकित करते हुए श्रृंगला ने कहा कि “अभी ही अमेरिका-भारत कारोबारी परिषद् के साथ समारोह को खत्म किया है और अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी मंच दोनों पक्षों को एक लाभ और व्यापक जुड़ाव मुहैया किया है।”

    इन दोनों समारोह में अमेरिकी कांग्रेस और ट्रम्प प्रशासन के आला अधिकारीयों ने शिरकत की थी। इसमें नेंसी पेलोसी, माइक पोम्पियो, ऊर्जा सचिव रिक पैरी, वाणिज्य सचिव विल्बर रोस और राष्ट्रपति के आला सलाहकार जारेड कुशनर थे।

    उन्होंने कहा कि “दोनों देशों के सबंध बेहद अच्छी स्थिति में हैं और दोनों पक्ष इस रिश्ते की कद्र करते हैं और यहाँ से आगे बढ़ने का एक बेहद बेहद अच्छी योजना है। हम उच्च स्तर पर कई विनिमय की तरफ देख रहे हैं जो न सिर्फ गति को आगे बढ़ाएगा बल्कि हमें साझेदारी के अगले स्तर पर ले जायेगा।”

    श्रृंगला अमेरिकी यहूदी समिति के पूर्व अध्यक्ष स्टैनले बर्गमान और नौ अरब डॉलर की टर्नओवर वाली मेडिकल कंपनी के चेयरमैन हेनरी स्कहें द्वारा आयोजित नाश्ते में शामिल हुए थे। श्रृंगला ने कहा कि “भारत और अमेरिका में बीच अच्छा आदान-प्रदान है , एक अच्छी रक्षा साझेदारी है, जिसमे संयुक्त अभ्यास भी शामिल है। पहली बार त्रिपक्षीय अभ्यास भी होगा, जिसमे थल सेना, वायुसेना और नौसेना शामिल होगी।”

    उन्होंने कहा कि “इस अभ्यास में हम मानवीय सहायता और आपदा से राहत की तरफ देख रहे हैं। यह एक क्षेत्र है जहाँ दोनों देशों को बेहद अनुभव दिखता है।” न्यूयोर्क की यात्रा के दौरान श्रृंगला ने नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार से भी मुलाकात की थी।

    श्रृंगला ने कहा कि “जब से भारत में सामाजिक-आर्थिक बदलाव का प्रमुख साझेदार अमेरिका है, तब से अमेरिका और अमेरिकी कारोबार के महत्वकांक्षी पहल और मोदी सरकार के कार्यक्रमों में शामिल होने के काफी अवसर सृजित हुए हैं।” राजदूत ने भारतीय वाण्जिय दूतावास में केओए मैनेजमेंट सिस्टम का उद्घाटन किया था।

     

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *