Mon. Dec 23rd, 2024
    भारत अमेरिका अपाची डील

    अमेरिकन सरकार ने भारतीय सेना को 6 अपाचे अटैक हेलिकॉप्टर बेचने के सौदे को मंजूरी दे दी हैं, इस सौदे के अंतर्गत अमेरिकी सरकार भारत को 6 अपाचे हेलिकॉप्टर बेचेगा की कीमत करीब 930 मिलियन अमेरिकी डॉलर बताई जा रही हैं।

    अमेरिकन सरकार के स्टेट डिपार्टमेंट के प्रवक्ता ने कहा, “भारत के साथ अपाचे डील को अमेरिकन कांग्रेस द्वारा मंजूरी दी गयी हैं, इस डील को जब कांग्रेस में पेश किया गया तब किसी भी कांग्रेसमन ने इसका विरोध नहीं किया, जिससे इस डील के कार्यान्वयन में कोई भी दिक्कत नहीं होगी।”

    बोइंग और भारतीय सहयोगी टाटा ने अपाचे हेलिकॉप्टर के लिए जरुरी फ्यूजलागेस निर्मित करने के लिए जरुरी तयारी शुरू कर दी हैं, आपको बतादे, मंगलवार को अमेरिकी कांग्रेस द्वारा मंजूर इस प्रस्ताव के अनुसार भारत को अमेरिका में निर्मित अपाचे हेलिकॉप्टर बेचे जाएँगे, जिसका भारत की सेना उपयोग कर सकें। अमेरिकन सेना द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले ज्यादातर हथियार, रक्षा क्षेत्र की बड़ी कंपनिया- लॉकहीड मार्टिन, जनरल इलेक्ट्रिक, रेथेओं बनाती हैं।

    आपको बतादे, हेलिकॉप्टर के साथ दोनों देशों के बीच किए गए कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार नाईट विज़न सेंसर, जीपीएस सेंसर, हेलफायर एंटी-आर्मर और स्टिंगर एयर-टू-एयर मिसाइल्स भी दिए जाएंगी। युएस डिफेंस सिक्यूरिटी कोऑपरेशन एजेंसी द्वारा जारी बयान में कहा गया हैं, “अपाचे ए एच 64इ से भारतीय सेना की ताकद में इजाफा होगा और इससे बहर्तीय सेना के आधुनिकीकरण में मदत होगी।”

    “भारत को यह हेलिकॉप्टर और अन्य सपोर्ट इक्विपमेंट को इस्तेमाल करने में कोई परेशानी नहीं होगी। इस हेलिकॉप्टर डील का उद्देश्य क्षेत्रीय रक्षा संतुलन को बिघाडना नहीं हैं।”

    By प्रशांत पंद्री

    प्रशांत, पुणे विश्वविद्यालय में बीबीए(कंप्यूटर एप्लीकेशन्स) के तृतीय वर्ष के छात्र हैं। वे अन्तर्राष्ट्रीय राजनीती, रक्षा और प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज में रूचि रखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *