पाकिस्तान ने मंगलवार को दावा किया है कि भारतीय वायुसेना के विमान देर रात एलओसी (लाइन ऑफ कंट्रोल) का उल्लंघन किया और पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) में घुसे।
पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव दिखने लगा था। पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने पुलवामा में फिदायीन हमला कर भारतीय सेना के 40 जवान मार गिराए थे।
Indian Air Force violated Line of Control. Pakistan Air Force immediately scrambled. Indian aircrafts gone back. Details to follow.
— DG ISPR (@OfficialDGISPR) February 25, 2019
पाकिस्तान आर्मी के प्रवक्ता मेजर जनरल आशीफ गफूर ने मंगलवार को ट्वीट किया,”भारतीय वायुसेना ने एलओसी का उल्लंघन करने की कोशिश की, जिसके बाद पाकिस्तान सेना हरकर में आई। भारतीय वायुसेना ने अपने विमानों को वापस कर लिया है।”
Indian aircrafts intruded from Muzafarabad sector. Facing timely and effective response from Pakistan Air Force released payload in haste while escaping which fell near Balakot. No casualties or damage.
— DG ISPR (@OfficialDGISPR) February 26, 2019
स्ट्राइक की खबर फैलने के बाद पाकिस्तान में खलबली मची हुई है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने इस्लामाबाद में एक आपातकाल बैठक भी बुलाई है। संभावित है कि इस बैठक में सुरक्षा के तमाम पहलूओं पर चर्चा की जाएगी।
पाकिस्तान के रेडियो चैनल के मुताबिक इस बैठक में पूर्व विदेश मंत्री समेत अन्य अधिकारियों के मौजूद होने की खबर है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि,”भारत की ओर से एलओसी के उल्लंघन किया गया है। इसके बाद पाकिस्तान को पूरा हक है आत्मरक्षा करने का, पाकिस्तान जवाब देगा।”
ज्ञात हो कि इससे पहले भारत की ओर से ऊरी सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया गया था।