Sat. May 11th, 2024
    पाक ने बुलाई तत्काल बैठक

    पाकिस्तान ने मंगलवार को दावा किया है कि भारतीय वायुसेना के विमान देर रात एलओसी (लाइन ऑफ कंट्रोल) का उल्लंघन किया और पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) में घुसे।

    पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव दिखने लगा था। पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने पुलवामा में फिदायीन हमला कर भारतीय सेना के 40 जवान मार गिराए थे।

    पाकिस्तान आर्मी के प्रवक्ता मेजर जनरल आशीफ गफूर ने मंगलवार को ट्वीट किया,”भारतीय वायुसेना ने एलओसी का उल्लंघन करने की कोशिश की, जिसके बाद पाकिस्तान सेना हरकर में आई। भारतीय वायुसेना ने अपने विमानों को वापस कर लिया है।”

    स्ट्राइक की खबर फैलने के बाद पाकिस्तान में खलबली मची हुई है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने इस्लामाबाद में एक आपातकाल बैठक भी बुलाई है। संभावित है कि इस बैठक में सुरक्षा के तमाम पहलूओं पर चर्चा की जाएगी।

    पाकिस्तान के रेडियो चैनल के मुताबिक इस बैठक में पूर्व विदेश मंत्री समेत अन्य अधिकारियों के मौजूद होने की खबर है।

    पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि,”भारत की ओर से एलओसी के उल्लंघन किया गया है। इसके बाद पाकिस्तान को पूरा हक है आत्मरक्षा करने का, पाकिस्तान जवाब देगा।”

    ज्ञात हो कि इससे पहले भारत की ओर से ऊरी सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया गया था।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *