भारतीय रेलवे अब अपने यात्रियों के लिए बिलकुल नयी सौगात लाने जा रही है। जिसके तहत अब भारतीय रेवले इंजन-मुक्त रेलगाड़ी ले कर आएगी। इसकी ट्रेन की शुरुआत रेलवे जनवरी 2019 से करेगी। सोमवार यानी 29 अक्टूबर को इस ट्रेन का अनावरण कर दिया गया है।।
इसके पहले आईसीएफ़ के मैनेजर एस मणि ने कहा था कि “हम 29 अक्टूबर को ट्रेन का अनावरण करने की योजना बना रहे हैं।”
16 कोच वाली इस सेमी हाइ स्पीड ट्रेन की कीमत 100 करोड़ है। इसी के साथ ही इस ट्रेन में 80 प्रतिशत पुर्जे देश में ही निर्मित हैं। इसी के साथ इन ट्रेन की अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है।
इस रेलगाड़ी का नाम ‘ट्रेन 18’ रखा गया है। माना जा रहा है कि ‘ट्रेन 18’ भारत में अभी तक की सबसे तेज़ ट्रेन शताब्दी की जगह लेगी। मालूम हो कि शताब्दी पिछले 30 सालों से रेल यात्रियों को अपनी सेवा दे रही है। शताब्दी को 1988 को जनता के सामने पेश किया गया था। वहीं आज शताब्दी 20 से भी अधिक रूट पर चल रही है।
ट्रेन 18 में सुरक्षा दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा लगे हुए हैं। इसी के साथ ट्रेन 18 के ट्रेलर कोच में 78 सीट व एक्सिकिटिव कम्पार्टमेंट में 52 सीटें हैं।
इसके सफर को और भी खास बनाए जाने के लिए भारतीय रेलवे इस ट्रेन को दिल्ली से भोपाल के हबीबगंज स्टेशन तक चलाएगी। हबीबगंज स्टेशन को विश्वस्तरीय सुविधाओं के पैमाने पर तैयार किया गया है।
इसी वजह से भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को भारत की पहली सेमी हाइस्पीड ट्रेन के जरिये भारत के पहले विश्वस्तरीय स्टेशन तक का सफर तय करवाना चाहता है।
हालाँकि ‘ट्रेन 18’ को इसी महीने से शुरू करने की योजना थी, लेकिन हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर अभी काम चल रहा है, जो दिसम्बर तक सम्पन्न हो पाएगा।
‘ट्रेन 18’ के कोचों को चेन्नई की कोच फ़ैक्टरी में बनाया है। रेलवे दिल्ली-भोपाल रूट पर इसे चलाने से पहले नवंबर में इसका परीक्षण कर लेना चाहता है।
इस ट्रेन में यूरोपीय स्टाइल में बैठने की व्यवस्था, पढ़ने की लाइट व चौड़ी खिड़कियाँ है, जिससे यात्री का अनुभव और भी बेहतर हो जाएगा। इसमें पैंट्री कार की भी सुविधा दी गयी है।
गौरतलब है कि ‘ट्रेन 18’ को रिकॉर्ड 20 महीनों में बना कर तैयार किया गया है इसी के साथ इसपर जो लागत आई है वह इसी ट्रेन को आयात करने पर आने वाली लागत से आधी है।
‘ट्रेन 18’ को जल्द ही ट्रायल के लिए उतारा जाएगा, वहीं अब रेलवे अगले स्टार कि ‘ट्रेन 20’ लाने का विचार बना रहा है। रेलवे इसे 2020 में पेश करेगा।