Fri. Mar 29th, 2024
    फेसबुक हैक

    अभी कुछ दिन पहले ही हैकरों का शिकार हुए फेसबुक के 5 करोड़ यूजर्स के लिए ये बेहद बुरी खबर है। हैकर अब आपके डाटा को 3 डॉलर से 12 डॉलर की कीमत पर इंटरनेट पर ही बेंच रहे हैं।

    हाल ही में फेसबुक की वेबसाइट के एक बग की वजह से हैकरों ने करीब 5 करोड़ ग्राहकों के लॉगिन टोकन को चुरा लिया था। हालाँकि इससे कुल प्रभावित होने वाले अकाउंट की संख्या 9 करोड़ से भी ज्यादा बताई जा रही थी।

    अब हैकरों ने इंटरनेट की कमजोरियों का फायदा उठाते हुए उन टोकन को बेंचना शुरू कर दिया है। ये उन लोगों के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है, जिनके अकाउंट में संवेदनशील जानकारी है।

    संभव है कि हैकर अब उस जानकारी का इस्तेमाल करते हुए उन यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे। इस तरह से यूजर्स की जानकारी बेंचने पर हैकरों को करीब 15 करोड़ डॉलर से 60 करोड़ डॉलर तक का फायदा होने का अनुमान है।

    जिन टोकन को हैकरों द्वारा चुराया गया है उनमें  यूजर्स की बहुत जी जानकारी संवेदनशील हो सकती है जिस कारण यूजर को बड़ा नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।

    इस पर रिसर्च करने वाले लोगों का मानना है कि अगर कोई भी इस तरह का डाटा खरीदना चाहे तो उसे मात्र 10 मिनट का समय ही लगेगा और उन यूजर्स की जानकारी उसके पास आ जाएगी।

    कैसे करें बचाव?

    अगर आपका भी फेसबुक अकाउंट अभी कुछ दिन पहले अपने आप लॉग आउट हो गया था, तो जरूरी है कि सबसे पहले तो आप अपनी लॉगिन डिटेल्स यानि अपनी मेल आईडी व पासवर्ड बदल लें।

    इसके साथ ही याद करें कि कहीं आपने वही मेल आईडी या उस अकाउंट से मिलती हुई कोई भी जनकरी अपने किसी बैंक खाते या किसी भी ऐसी जगह तो नहीं इस्तेमाल कर रखी है जिससे आपको आर्थिक नुकसान का खतरा हो। अगर ऐसा है तो आप इस तरह की डिटेल्स को फौरन बदल दीजिये।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *