Thu. Jan 9th, 2025
    भारतीय रेलवे

    हाल ही आईआरसीटीसी ने अपने यूजरों के सामने एआई (आर्टिफ़िश्यल इंटेलिजेंस) से लैस एक चैटबोट पेश किया है। जो यूजरों के सवालों का जवाब देने में सक्षम है। यूजर अपने सवालों को उस चैटबोट से पूछ सकते हैं।

    भारतीय रेलवे के यात्री अब अपनी यात्रा के दौरान भी किसी तरह की समस्या को लेकर रेलवे से सवाल कर सकते हैं और इसी सुविधा के लिए आईआरसीटीसी ने उनके लिए 24 घंटे सेवा देने वाला एक चैटबोट पेश किया है, जिसके जरिये यूजर अपनी लगभग सभी तरह की समस्याओं का हल पा सकते हैं।

    इसके लिए आईआरसीटीसी के यूजरों को सबसे पहले www.irctc.co.in पर जाना होगा। पेज खुलते ही उन्हे दायीं तरफ नीचे एक आइकन नज़र आएगा।

    आईआरसीटीसी ने अपनी वेबसाइट पर इस चैट बोट को लॉंच किया है, जिसके जरिये यूजर अपनी समस्या का समाधान पा सकता है।
    आईआरसीटीसी ने अपनी वेबसाइट पर इस चैट बोट को लॉंच किया है, जिसके जरिये यूजर अपनी समस्या का समाधान पा सकता है।

    अब यूजर को इस आइकॉन पर क्लिक करना होगा, जैसे ही यूजर इस आइकॉन पर क्लिक करेगा, उसके सामने एक चैट बॉक्स खुल जाएगा।

    इसी चैट बॉक्स यूजर अपनी समस्या लिख सकेंगे, जिसके बादये चैटबोट उनकी समस्या का समाधान उन्हे देगा।
    इसी चैट बॉक्स यूजर अपनी समस्या लिख सकेंगे, जिसके बादये चैटबोट उनकी समस्या का समाधान उन्हे देगा।

    अब इस चैट बॉक्स में यूजर अपनी वांछित समस्या को लिख सकता है, जिसके बाद उससे संबन्धित सारे सवाल भी यूजर सामने आ जाएंगे, जिसके बाद यूजर को अपनी समस्या के हिसाब से सवाल का चयन करना होगा या स्वयं का सवाल चैटबॉक्स में लिखना होगा।

     यूजर को अपनी समस्या के हिसाब से सवाल का चयन करना होगा या स्वयं का सवाल चैटबॉक्स में लिखना होगा।
    यूजर को अपनी समस्या के हिसाब से सवाल का चयन करना होगा या स्वयं का सवाल चैटबॉक्स में लिखना होगा।

    यूजर इस सिस्टम का फीडबैक भी आईआरसीटीसी को दे सकते हैं। ‘AskDisha’ को इस तरह से ही डिजाइन किया गया है कि वो रेलवे से जुड़ी तमाम ‘यात्री समस्याओं’ का बखूबी जवाब दे सकते। इस चैटबोट से यूजर ‘तत्काल टिकट कैसे बुक करें?’ या ‘यात्रा के दौरान खाने में क्या है?’ जैसे सवाल भी चैट बोट से पूँछ सकते हैं।

    आईआरसीटीसी ने इस चैटबोट का निर्माण कोरोवर नमक कंपनी के साथ मिलकर किया है, जो बंगलुरु में स्थित हैं।

    यह भी पढ़ें: यात्रियों की सुरक्षा के लिए ट्रैक के प्रारूप में बदलाव करेगी भारतीय रेलवे

    One thought on “कैसे करें भारतीय रेलवे के चैटबोट ‘AskDisha’ का उपयोग?”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *