Wed. Jan 15th, 2025
    भारतीय महिला क्रिकेट टीम

    महिला विश्व कप में भारतीय महिला टीम की बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत भारत ने फाइनल तक का सफर किया है। मध्यप्रदेश सरकार ने भारतीय टीम को 50 लाख रूपये पुरस्कार देने का ऐलान किया है। भारतीय टीम फाइनल में इंग्लैंड से नौ रन से हार गई थी । प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चौहान ने घोषणा की कि यह पुरस्कार टीम को भोपाल में आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में दिया जायेगा।

    चौहान ने ट्विटर पर कहा, ‘‘मध्यप्रदेश सरकार विश्व कप में खेलने वाली महिला क्रिकेट टीम का भोपाल में सम्मान करेगी और टीम को 50 लाख रूपये की सम्मान निधि भेंट की जायेगी।’’

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।