Thu. Jan 23rd, 2025
    भारतीय महिला क्रिकेट टीम

    2017 में आयोजित हुए आईसीसी महिला क्रिकेट विश्वकप के फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय टीम लगभग सात महीनों के बाद अपनी पहली अंतर्रराष्ट्रीय सिरीज़ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। इतने लंबे समय के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका से तीन मैचों की सीरीज में होगा। याद दिला दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका के हाथों लीग चरण के मैच में करारी हार मिली थी जिस वजह से दक्षिण अफ्रीका का हौसला काफी बढा हुआ है।

    कप्तान मिताली राज के नेतृत्व में सिरीज़ के पहले दो मैच पांच और सात फरवरी को किम्बर्ली में खेले जाएंगे। कप्तान मिताली राज का मानना है कि, “विश्वकप में हमारे प्रदर्शन के बाद लोगों की हम से उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं और ऐसे में सभी हमारी हरकतों को बारीकी से अनालाइस करेंगे। दबाव में हमारे गेंदबाज़ों को चाहिए कि वे निचले क्रम में विकेट बचाते हुए बल्ले के साथ भी कुछ कमाल करे।”

    इस तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रंखला की महत्वपूर्णता इसिलए ज़्यादा बड़ी हुई है क्योंकि इसमें जो भी विजेता होगा उसकी विश्वकप 2021 की टिकट कन्फर्म हो जाएगी, यानी कि विजेता टीम को विश्वकप 2021 के क्वालीफायर्स नहीं खेलने होंगे। विजेता टीम को सीधा लीग में प्रवेश मिल जाएगा। भारतीय महिला टीम के सात महीने लंबे अवकाश के बाद यह देखना रोचक होगा कि वे किस प्रकार इस चुनौती का सामना करते हैं।