Sat. May 4th, 2024
    भारतीय टीम

    भारतीय टीम अब टेस्ट सीरीज़ की हार को भुला कर काफी आगे आ चुकी है, रविवार को हुए दूसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हरा कर भारत ने अपनी एकदिवसीय रैंकिंग में सुधार करते हुए प्रथम स्थान पर कब्ज़ा जमाया। भारत से पहले दक्षिण अफ्रीका पहले स्थान पर थी, और यदि भारत वर्तमान एकदिवसीय सिरीज़ जीत जाता है तो उसका प्रथम स्थान और ज़्यादा मज़बूत हो जाएगा। दक्षिण अफ्रीका मात्र 118 रन पर आल आउट हो गयी, जिसके जवाब में भारत ने सिर्फ एक विकेट खो कर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।

    भारत की जीत का श्रेय उसके स्पिन गेंदबाज़ों को जाता है क्योंकि कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चहल के रूप में टीम को ब्रह्मास्त्र मिल गए हैं। इन दोनों ही गेंदबाज़ों ने दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों को अपनी फिरकी के जाल में कुछ इस तरह फसाया की ओपनर्स के आउट होने के बाद इन दोनों ने अफ्रीकी खेमे को संभलने का मौका तक नहीं दिया। यजुवेंद्र चहल ने पहली बार पांच विकेट अपने नाम किये और कुलदीप यादव ने भी तीन विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने भी एक-एक विकेट ले कर रही सही कसर पूरी कर दी और दक्षिण अफ्रीका को 118 रन पर पवेलियन भेज दिया।

    इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को कोई दिक्कत नहीं हुई और मात्र एक विकेट खो कर शिखर धवन के अर्धशतक और विराट कोहली के साथ के दम पर भारत नौ विकेट से यह मैच इक्कीसवे ओवर में जीत गया। इस मैच को जीतने के बाद भारत के सीरीज पर कब्ज़ा करने का दावा और भी पुख्ता हो गया है और दक्षिण अफ्रीका की मुश्किलें और भी ज़्यादा बढ़ गईं हैं।