बैडमिंटन बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने भारत की स्टार बैडिमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को 10 लाख की नकद इनाम राशि देने की घोषणा की है। सिंधु ने रविवार को बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स के फाइनल मुकाबले में जापान की नोजोमी ओकुहारा को 21-19 21-17 से मात देकर अपने नाम पहली बार यह खिताब हासिल किया था। पीवी सिंधु भारत की पहली ऐसी खिलाड़ी बन गई है जिन्होने यह खिताब जीता है, उन्होने इसी के साथ प्रमुख टूर्नामेंटो में सबसे ज्यादा रजत पदक जीतने के अवॉर्ड को भी तोड़ा है।
बीएआई ने समीर वर्मा के लिए भी 3 लाख रुपये की नकद इनाम राशि देना का ऐलान किया है। जो विश्व टूर फाइनल में अपनी पहली उपस्थिति में सेमीफाइनल में पहुंचे थे।
बीएआई अध्यक्ष, हिमंता बिस्वा शर्मा ने कहा ” यह भारतीय बैडमिंटन के लिए एक अच्छा साल रहा है, सिंधु ने इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियो को हराकर अपने नाम यह एतिहासिक खिताब हासिल किया है, जिससे भारतीय बैडिमिंटन ने एक लंबी छलांग लगाई है। मैं सिंधु और समीर दोनो को भारत के पूरे बैडमिंटन एसोसिएशन की तरफ से बधाई देती हूं।”
सिंधु का यह इस साल का पहला खिताब है इससे पहले वह 2017 कोरिया ओपन जीती थी, उसके बाद सिंधु को लगातार 8 फाइनल मुकाबलो में हार का सामना करना पड़ा था।
.@Pvsindhu1 ends year with a new record! 👏
The World No 6 becomes the 1st 🇮🇳 to win the #BWFWorldTourFinals outclassing Nozomi Okuhara 21-19,21-17 in a scintillating encounter at Guangzhou that witnessed the year's 8 best players fight for the coveted title. #IndiaontheRise pic.twitter.com/TVjx6wHjJL
— BAI Media (@BAI_Media) December 16, 2018
सिंधु को 2017 और 2018 में विश्व चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भी हार का सामना करना पड़ा, उसके बाद उनको गोल्ड कोस्ट के राष्ट्रमंडल खेलो और जकार्ता एशियन गेम्स में भी फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। उन्हें 2016 रियो ओलंपिक और वर्ल्ड सुपर सीरीज 2017 मे सिल्वर मेडल से ही खुश होना पड़ा था।
पिछले महीने सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय खिताब को डिफेंड करने के बाद समीर ने आखिरी पल में इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया था।
अजय के सिंघानिया, महासचिव ने भी भारत के समीर वर्मा और पीवी सिंधु को उनके प्रयासो को लिए बधाई दी ” सिंधु ने विश्व नंबर-1 ताई त्ज़ू यिं, यामागुची, रचानोक इंतनोन और नोज़ोमी ओकुहारा को हराया है जो वास्तव में सराहनीय है और समीर वर्मा जो की सेमीफाइनल में पहुंचे थे और विश्व के नंबर-2 खिलाड़ी शू यकी से सेमीफाइनल मुकाबले में हार मिली थी उनकी क्षमता के लिए भी उनकी सराहना की, उन्होने कहा यह हमारे लिए जश्न बनाने का एक शानदार अवसर हैं।”