Sun. Jan 19th, 2025
    कोहली तिरंगा फहराते हुए

    भारतीय क्रिकेट टीम ने स्वतंत्रता दिवस के समारोह पर श्रीलंका में तिरंगा झंडा फहराकर राष्ट्रिय गान गाया। हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 3-0 से हराकर इतिहास रच दिया है। आज भारतीय टीम ने कोच रवि शाष्त्री और बाकी स्टाफ की उपस्थिति में तिरंगा लहराया। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद बीसीसीआई ने एक वीडियो जारी करते हुए इसकी सुचना दी।

    आपको बता दें इससे पहले भारत ने श्रीलंका को 3-0 से हराकर कई रिकॉर्ड बना डाले । यह 85 वर्षों में पहली बार हुआ है कि किसी विदेशी जमीन पर दो से ज्यादा टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने पूरी तरह से किसी टीम का सफाया किया हो। भारत ने कल आखिरी टेस्ट मैच पारी और 171 रनों से जीतकर देशवासियों को एक तोहफा भी दे डाला।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।