Tue. Dec 31st, 2024
    विदेश सचिव ने की सर्जिकल स्ट्राइक की पुष्टि

    देर रात 3:30 बजे भारतीय वायुसेना ने पीओके में घुसकर बमबारी की। जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के लगभग 200 से 300 आतंकियों के ढ़ेर होने की खबर आई है। भारत के विदेश सचिव विजय गोखले ने इस मीडिया में इस खबर की पुष्टि की।

    उन्होंने कहा कि,”14 फरवरी को जैश ए मोहम्मद ने सीआरपीएफ पर फिदायीन हमला किया था। ये संगठन पाकिस्तान में दो दशक से सक्रिय है। पाकिस्तान को उनके कैंप के बारे में लगातार जानकारी दी जाती रही है, लेकिन उन्होंने इनकार किया है। हमें सूचना मिली कि वे देश में और फिदायीन हमले कर सकते हैं। इसके बाद भारत ने बालाकोट में जैश के कैंप पर कार्रवाई की। जिसमें जैश के आतंकी और ट्रेनर ढेर हुए हैं। जैश कमांडर युसूफ अजहर भी मारा गया, वही यह कैंप चल रहा था। उन्होंने कहा कि भारत सरकार आतंकवाद से लड़ने के लिए दृढ़संकल्प है।”

    सूत्रों की मानें तो भारतीय वायुसेना के इस बड़े ऑपरेशन में 19 मिनट का समय लगा. भारतीय वायुसेना ने सोमवार की देर रात करीब 3.30 मिनट बजे 12 मिराज फाइटर जेट के साथ हमला किया और तीन आतंकी कैंपों को निशाना बनाया। भारतीय वायुसेना ने बालाकोट, चकोट और मुजफ्फराबाद मिलाकर कुल तीन हमले किए। बताया यह भी जा रहा है कि जैश, लश्कर और हिज्बुल के आतंकी कैंप भी इसमें शामिल थे, जिसे भारतीय वायुसेना ने नस्तोनाबूद कर दिया।

    सभी वरिष्ठ नेता इस मामले में मोदी सरकार की बड़ाई कर रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष समेत आप सरकार प्रमुख ने भी भारतीय वायुसेना के पराक्रम की तारीफ करते हुए मंगलवार को ट्वीट किया है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *