Thu. Dec 19th, 2024
    कांग्रेस हरियाणा बीजेपी

    हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में 19 वर्षीय युवती के साथ अपहरण और गैंगरैप मामले पर कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी के सत्ता में आते ही हरियाणा अपराधियों का गढ़ बन चुका है।

    उन्होंने कहा भाजपा के असंवेदनशील और घमंडी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को मानवीय मूल्यों के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा जो सत्ता पर काबिज होकर आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश नही लगा सकते उन्हें  सत्ता में विराजमान रहने का अधिकार नहीं है।

    पीडिता युवती को कोचिंग जाते हुए किडनैप कर गैंगरैप की वारदात को अंजाम दिया। इसमें तीन दोषियों को गिरफ्तार किया जाना है जिसमें एक आर्मी में कार्यरत है।

    सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि परिवारजनों के सूचना देने के बाद भी पुलिस हिलहवाली की रवैया बरत रही है। इस जघन्य के आरोपी चार दिन बाद भी खुली हवा में सांस ले रहे है।

    काग्रेस प्रवक्ता ने कहा की खट्टर राज में हरियाणा में महिलायों पर अत्याचार में 47 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है जो बेहद शर्मनाक आंकड़े हैं।

    उन्होंने कहा सितम्बर 2016 में ही 1,413 बालात्कार के मामले पुलिस स्टेशन में दर्ज हुए है। एनसीआरबी के आंकड़े बताते हुए सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा पुलिस ने साल 2016 में मात्र 56.2 प्रतिशत मामलों में ही चार्जशीट बनाई है और राष्ट्रीय स्तर पर यह आंकड़ा 78.1 है।

    साथ ही उन्होंने कहा इसी वर्ष हरियाणा में 1090 हत्याएं, 191 बालात्कार और 4019 अपरहरण के केस दर्ज हुए है। वहीँ मुख्मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जांचकर्ता डीजीपी से कहा कि इस आपराध में संलिप्त आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

    मीडिया से मुखातिब होते हुए मुख्मंत्री ने कहा कि इस अपराध में लिप्त आरोपी पीड़ित के परिचित थे कोई परिचित ऐसा घृणित अपराध कैसे कर सकता है। यह बेहद शर्मनाक है कि इनमे से एक दोषी फौज का सिपाही है।

    ज्ञात हो हरियाणा में कोचिंग जाती छात्रा का अपहरण कर तीन आरोपियों ने सामूहिक बालात्कार किया। छात्रा सरकार  द्वारा सम्मानित स्कूल की टॉपर थी।

    पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने ड्रग का सेवन किया था और वह नशे में धुत थे।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *