कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर से पहले उनके कार्यालय जाकर उनसे मुलाकात की और फिर आखिर में कह दिया कि उन्होंने स्पष्ट कहा कि नए राफेल सौदे में उनका कुछ भी लेना-देना नहीं है। और अब इसके एक दिन बाद ही, डिप्टी स्पीकर और भाजपा विधायक माइकल लोबो ने गाँधी की प्रशंसा की है।
उनके मुताबिक, “राहुल गाँधी खास दौरे पर हमारे बीमार सीएम मनोहर पर्रिकर से मिलने आये। उनकी सादगी और विनम्रता की हर भारतीय और गोवावासी को प्रशंसा करनी चाहिए। वे बहुत साधारण व्यक्ति है और उनके जैसे नेता की जरुरत भारत और गोवा में है।”
गाँधी और पर्रिकर के बीच दस मिनट की मुलाकात हुई थी। गाँधी पहले उनके आवास पर पर्रिकर से मिलने वाले थे मगर जब तक वे गोवा पहुँचे, सीएम विधानसभा के लिए निकल चुके थे। फिर गाँधी ने विधानसभा जाकर पर्रिकर से मुलाकात की। उन्हें राज्य कांग्रेस प्रमुख गिरीश चोदंकर और विपक्षी नेता चंद्रकांत कावलेकर द्वारा पर्रिकर के कार्यालय में ले जाया गया था।
पर्रिकर ने दोनों कांग्रेस नेताओं को बताया कि गाँधी ने हमेशा उनकी तबियत के बारे में पूछताछ की है जब भी वे अस्पताल में थे, चाहे वो भारत में हो यूनाइटेड स्टेट्स में। गाँधी उनके बेटे से भी लगातार संपर्क में थे।