Mon. Dec 23rd, 2024
    बैंगलोर एयरपोर्ट

    स्मार्ट सिटी बैंगलोर के कैम्पेगौडा अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट देश का सबसे पहला स्मार्ट एयरपोर्ट बनने जा रहा है, जिसमे आधार के जरिये पर्यटकों को प्रवेश और जहाज में चढ़ने दिया जाएगा। इसी के साथ आप सिर्फ अपनी अंगुली की छाप या फिर अपने आँखों के चिन्ह को दिखाकर एयरपोर्ट में जांच करवा सकते हैं।

    बैंगलोर प्रशासन की माने तो 2018 के अंत तक बैंगलोर एयरपोर्ट पूरी तरह आधार से चलने लगेगा। दरअसल हालिया जांच सुविधाएं काफी धीरे और कठिन साबित हो रही है। इसी को मद्देनजर रखते हुए प्रशासन ने यह फैसला लिया है। आधार के जरिये जांच किये जाने पर आपकी जांच प्रक्रिया जिसमे अभी 25 से 30 मिनट का समय लगता है, वह घटकर 5 मिनट का हो जाएगा। हर गेट पर पांच सेकंड के भीतर जांच करवा सकते हैं।

    बैंगलोर एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया, ‘भविष्य के लिए एयरपोर्ट बनाने के लिए हममें ऐसी सुविधाओं को लागु करने की जरूरत है, जो सरल और सुलभ हों। जैसे जैसे यात्रियों की संख्या बढ़ रही है, हमें लगता है कि एक ऎसी जांच प्रक्रिया की जरूरत है जिसमे कम समय में ज्यादा लोगों को सेवा प्रदान की जा सके।’

    अक्टूबर 2018 तक यह प्रणाली अंतराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए शुरू हो जायेगी और दिसंबर 2018 तक काम पूरा हो जाएगा।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।