Thu. Jan 9th, 2025
    china

    बीजिंग, 18 जून (आईएएनएस)| दक्षिण पश्चिमी चीन (China) स्थित सछ्वान प्रांत ‘बेल्ट एंड रोड’ के निर्माण और पश्चिमी चीन के जोरदार विकास आदि अच्छे मौके पकड़ते हुए इधर के सालों में अपने प्रांत में आर्थिक सामाजिक विकास में तेजी लेकर आया है।

    इस प्रांत के शीर्ष नेता फंग छिंगहुआ ने 17 जून को पेइचिंग में आयोजित एक न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि कई वर्षो के निर्माण के चलते सछ्वान प्रांत में आधुनिक मिश्रित यातायात व्यवस्था साल-दर-साल परिपक्व हुई है।

    फंग के मुताबिक, अभी सछ्वान प्रांत और दूसरे स्थलों को जोड़ने वाले 31 राजमार्गो का निर्माण पूरा हुआ, और रेल लाइन की कुल लम्बाई 4970 किमी है।

    राजधानी छंगतु से 3500 से अधिक चीन-यूरोप रेल गाड़ियों का आवागमन होता है। पूरे प्रांत में मार्गो की कुल लम्बाई 3.3 लाख किलोमीटर से अधिक है, जिसमें राजमार्ग की लम्बाई 7238 किमी है, जो देश भर में पहले स्थान पर है। वर्तमान में सछ्वान प्रांत में रेल निर्माण जोरों पर है, पूर्व, दक्षिण, पश्चिम और उत्तर चार दिशाओं में रेल लाइन का निर्माण किया जा रहा है।

    बताया गया है कि गत वर्ष सछ्वान प्रांत की जीडीपी 40 खरब युआन से अधिक थी। पूरे प्रांत की आर्थिक वृद्धि दर आठ प्रतिशत से ज्यादा रही। इस प्रांत ने ‘बेल्ट एंड रोड’ के निर्माण, यांगत्सी नदी आर्थिक पट्टी के विकास और नए दौर के पश्चिमी चीन के जोरदार विकास आदि राष्ट्रीय रणनीतियों के तहत, देश में दूसरे प्रांतों, शहरों, हांगकांग और मकाओ के साथ वास्तविक सहयोग को मजबूत किया। इसके साथ ही चीन-जर्मनी, चीन-फ्रांस, चीन-इटली, चीन-यूरोप और चीन-दक्षिण कोरिया आदि राष्ट्रीय सहयोग क्षेत्रों के निर्माण में तेजी आई।

    सछ्वान प्रांत ने जी-20 समूह के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के निदेशकों का सम्मेलन, ‘फॉर्च्यून’ भूमंडलीय मंच, विश्व चीनी व्यापारी सम्मेलन आदि अहम सम्मेलनों का सफल आयोजन किया। वर्तमान में सछ्वान प्रांत ने 220 देशों और क्षेत्रों के बीच आर्थिक व्यापारिक संबंध कायम किया, 17 देशों ने सछ्वान में कौंसुल संस्थाओं की स्थापना की। 500 वैश्विक शक्तिशाली कारोबारों में से 347 सछ्वान प्रांत में आ बसे।

    सछ्वान प्रांत के शीर्ष नेता फंग छिंगहुआ ने कहा, “इस वर्ष जनवरी से मई तक प्रांत और ‘बेल्ट एंड रोड’ तटीय देशों के बीच आयात-निर्यात में 11.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इसमें आसियान देशों के बीच आयात-निर्यात की वृद्धि 21.7 प्रतिशत रही, जबकि यूरोपीय देशों के बीच आयात-निर्यात की 46 प्रतिशत वृद्धि हुई। ‘बेल्ट एंड रोड’ के निर्माण से सछ्वान प्रांत को भी बड़ा लाभ मिला है।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *