Sat. Apr 20th, 2024
    पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान

    इस्लामाबाद, 18 जून (आईएएनएस)| पाकिस्तान (Pakistan) और विश्व बैंक (World Bank) ने देश में राजस्व जुटाने और उच्च शिक्षा के विकास में मदद के लिए मंगलवार को 91.8 करोड़ रुपये के तीन ऋण करारों पर हस्ताक्षर किए। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, संघीय सरकार की ओर से आर्थिक मामलों के संभाग के सचिव नूर अहमद और पाकिस्तान में विश्व बैंक के कंट्री डायरेक्टर पैटचामुथु इलानगोवन करार पर हस्ताक्षर किए। वहीं, उच्च शिक्षा आयोग (एचईसी) और खबर पख्तूनख्वा सरकार के प्रतिनिधियों ने संबद्ध रिपयोजना के कारारों पर हस्ताक्षर किए।

    पाकिस्तान को राजस्व कार्यक्रम के लिए 40 करोड़ डॉलर का कर्ज प्रदान करेगा जिसका मकसद कर आधार में विस्तार करके और अनुपालन को सुगम बनाकर घरेलू राजस्व की सतत वृद्धि में योगदान करना है।

    कार्यक्रम के तहत पाकिस्तान में जीडीपी में कर का अनुपात बढ़ाकर 17 फीसदी करने और सक्रिय करदाताओं की तादाद बढ़ाकर 35 लाख करने का लक्ष्य रखा गया है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *