Sun. Dec 29th, 2024

    अपने दोस्तों व करीबियों को गिफ्ट देने का सीजन फिर से आ रहा है, ऐसे में उन्हें हर बार की तरह एक ही गिफ्ट न दें, बल्कि पोर्टिको न्यूयॉर्क संग इस बार उनकी खुशियों को दोगना कर दें। पोर्टिको न्यूयॉर्क मूलत: एक बेडिंग ब्रांड है, यानी इसमें बेडशीट, तौलिए, कुशंस, बेडिंग सेट, फ्लोर मैट, कंबल सरीखे कई उत्पाद तैयार किए जाते हैं। इसके डिजाइन बेहद अनोखे और रचनात्मक होते हैं, ऐसे में यह ग्राहकों की रुचि का ख्याल बेहतर ढंग से रख पाने में सक्षम है।

    चूंकि छुट्टियों और तोहफों का सीजन फिर से दस्तक दे रहा है तो इस पर एक बार गौर फरमाया जा सकता है।

    मशहूर डिजाइनर नीता लुल्ला के पोर्टिको कलेक्शन में प्रिंट्स मुख्यत: पारंपरिक कढ़ाई के काम से प्रेरित है और इसमें रंगों का ध्यान खास तौर पर रखा गया है। ऐसे में यह एक शानदार तोहफे का ऑप्शन बन सकता है।

    पोर्टिको का जस्ट अस कलेक्शन भी काफी हटके है, जिसमें किंग साइज बेडशीट से लेकर कम्फटर्स तक के रेंज उपलब्ध हैं और इसमें खासतौर पर रूबी रोज, न्यूड और डार्क नाईट कलर्स का इस्तेमाल किया गया है, जो आपके होम डेकोर को एक खूबसूरत, लेकिन अलग टच देगा।

    तोहफे के तौर पर इनका इस्तेमाल इसलिए भी किया जा सकता है, क्योंकि इनके डिजाइन्स और कलर्स आपकी रचनात्मक सोच का परिचय देंगे।

    पोर्टिको का हवाना कलेक्शन भी काफी मनमोहक है। इसमें फ्रेश ऑलिव, सनशाइन येलो, ऑर्गेनिक ऑरेंज और रस्ट कलर्स का भरपूर इस्तेमाल किया गया है, जो आराम, स्टाइल और डिजाइन का एक परफेक्ट संयोजन है।

    पोर्टिको हर मूड और व्यक्तित्व के हिसाब से उपलब्ध है, तो आने वाले छुट्टियों के इस सीजन में आप अपने दोस्तों व करीबियों के बीच पोर्टिको संग खुशियां बांट सकते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *