Mon. May 13th, 2024
    बेंगलुरु बुल्स

    प्रो कबड्डी सीजन-6 मे बुधवार को विशाखापटनम के राजीव गांधी स्टेडियम मे खेले गए तेलुगु टाइटंस और बेंगलुरु बुल्स के बीच मैच मे बेंगलुरु की टीम ने तेलगु टाइटंस को 37-24 से मात दी। बेगलुरु बुल्स ने इस जीत के साथ ग्रुप-बी के टॉप पर जगह बना ली है।

    तेलुगु टाइटंस की टीम ने इस मैच मे एक शानदार शुरुआत करते हुए खेल के शुरुआती मिनटो मे 5-1 से लीड बना ली थी, जिसमे कमल सिंह, राहुल चौधरी औऱ मोहसेन ने रेड प्वाइंट्स हासिल किए। ईरानियन ने अपने नाम उसके बाद टैकल प्वाइंट भी किया और जिसमे उन्होने सहरावत को चैन टैकल किया लेकिन उसके बाद तेलगु टाइटंस के कप्तान विशाल भारद्वाज ने रोहित कुमार को थाई होल्ड लगा दिया, उसके अगली रेड मे ही बेंगलुरु बुल्स के रेडर्स ने दो प्वाइंट की औऱ रेड लगाई लेकिन कोई फायदा नही हुआ क्योकि तेलुगु टाइटंस के सी मनोज कुमार ने अपनी रेड मे 2 प्वाइंट हासिल किये और अपनी टीम के लिए 4 प्वाइंट की बढ़त बनायी।

    शुरुआत मे मिले झटको के बाद पहले हॉफ मे बेंगलुरु बुल्स ने अपना डिफेंस मजबूत किया इससे पहले टीम के कुल 2 रेड प्वाइंट्स थे लेकिन टीम ने इसके बाद 3 रेड प्वाइंट्स और लिए और टीम ने मैच मे वापसी की। सहरावत ने मैच की अपनी शुरुआती तीन रेड मे अपने नाम तीन प्वाइंट किए। तेलगु टाइटंस के राहुल चौधरी ने पहले हॉफ का आखिरी प्वाइंट लिया और पहला हॉफ बहुत कम स्कोर वाला रहा जिसमे तेलुगु की टीम ने 12-10 से बढ़त बनायी।

    जब खेल रुखा उसके बाद हरिश नायक और सहरावत ने तेलुगु टाइटंस के मनोज कुमार और मोहजेर्मिघनी को छू कर बैंच पर बिठा दिया। जिसके बाद बेंगलुरु बुल्स की टीम के महेंद्र सिह और रोहित कुमार ने टीम के लिए टैकल प्वाइंट लिए और एकमात्र खिलाड़ी को अपने मैट मे गिरा दिया। उसके बाद सेहरावत ने भारद्वाज को छूकर एक प्वाइंट औऱ हासिल किया और तेलुगु टाइटंस को उनका पहला ऑलआउट खिलाया और टीम ने 3 प्वाइंट की बढ़त बनाकर 17-14 से मैच मे बढ़त बनायी।

    बेंगलुरु बुल्स ने अपनी गति बनाए रखी और तेलगु टाइटंस को ऑलआउट करने के बाद उनके लगातार तीन प्वाइंट्स और लिए और टीम ने एक अजय बढ़त बना ली। उसके बाद निलेश सालुंके ने रेड लगाते हुए अपनी दौ रेड मे तीन प्वाइंट लिए जिसके बाद मोहसेन ने भी सहरावत को बेंच पर बिठा दिया औऱ तेलुगु टाइटंस ने मैच मे फिर से वापसी की और उसके बाद बुल्स के पास दो अंको की बढ़त रह गई थी।

    जब तेलुगु टाइटंस की टीम ने अच्छा खेल दिखाकर मैच मे वापस आना चाहा तो बुल्स की टीम के रेडर और डिफेंडर ने उनको करारी टक्कर दी, जिसमे महेंद्र सिंह और अमित शेरोन ने टीम को दो पर्फेक्ट टैकल दिलवाए और नायक ने भी मोहजेर्मिघनी को छूकर टीम के लिए एक अंक और जोड़ा औऱ टीम ने दोबारा 4 प्वाइंट की बढ़त बना ली। जिसके बाद बेगलुरु बुल्स की टीम ने घरेलू टीम की मैच जीतने की उम्मीदो पर पानी फेर दिया।

    उसके बाद खेल के आखिरी मिनटो मे तेलुगु टाइटंस की टीम कुछ खास नही कर पायी और बेंगलुरु बुल्स ने 13 प्वाइंट की बढ़त से मैच जीत लिया और यह उनकी लगातार दूसरी जीत थी।

    टॉप परफॉर्मर

    बेगलुरु बुल्स

    बेस्ट रेडर- पवन कमुार सहरावत (13 रेड प्वाइंट्स)

    बेस्ट डिफेंडर- महेंद्र सिंह (5 टैकल प्वाइंट्स)

    तेलुगु टाइटंस

    बेस्ट रेडर- निलेश सालुंके (6 रेड प्वाइंट्स)

    बेस्ट डिफेंडर- विशाल भारद्वाज (3 टैकल प्वाइंट्स)

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *