बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स में भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने ग्रुप-ए के तीसरे मुकाबले मे अमेरिका की झांग बैवेन को हराकर सेमाीफाइनल मे अपनी जगह पक्की कर ली है। उन्होने इस मैच मे झांग को खेल के शुरुआती दो सेटो मे ही मात दी जिसमे उन्होने अपना पहला सेट 21-9 तो वही दूसरा सेट 21-15 से जीता। वह अपने सेमीफाइनल मुकाबले मे अब शनिवार को थाईलैंड की इंतानोन से भिंडेंगी। यूएसए की झांग और पीवी सिंधु के बीच यह अबतक का सातवां मुकाबला था, जिसमे अबतक सिंधु ने कल मुकाबला जीतकर अपने नाम 4 जीत हासिल कर ली है।
वहीं दूसरी और भारत की तरफ से किदांबी श्रीकांत के बाद इस टूर्नामेंट मे क्वालिफाई करने वाले खिलाड़ी समीर वर्मा ने भी अपना बहेतरीन प्रदर्शन दिखाया और थाइलैंड के कंताफोन वांगचोरन को सीधे दो सेटो मे मात देकर सेमीफाइनल मे अपनी जगह पक्की की। समीर वर्मा ने पहला सेट 21-9 से जीता तो वही अगला सेट 21-18 से जीता। 44 मिनट तक चले इस मुकाबले को जीतकर समीर वर्मा ने भी सेमीफाइनल मे अपनी जगह पक्की की। सेमीफाइनल मुकाबले मे वह इंग्लैंड के शी यूकी से भिड़ेंगे।
बीडब्ल्यूएफ जिसका पिछला संस्करण दुबई मे हुआ था सिंधु उसकी उपविजेता थी। कल मैच खत्म होने के बाद सिंधु ने कहा कि ” मैं खेल के शुरुआत मे 2-6 से पिछे चल रही थी, लेकिन एक बार गति मे आने के बाद मैनें खेले में अपना नियंत्रण बनाए रखा और मैच को आसानी से अपने कब्जे मे किया।”
सिंधु ने आगे यह कहा कि “मैं इस टूर्नामेंट लगातार तीन मैच जीतकर खुश हूं, उन्होने यह भी कहा कि मैं इसी फूर्ति से अागे बढूंगी और सेमीफाइनल मे अच्छा प्रदर्शन करुंगी।”
वही समीर वर्मा ने सेमीफाइनल मे जगह बनाने के बाद कहा कि ” मैंने इससे पहले उनके खिलाफ स्विस ओपन मे मैच खेला था इसलिए मुझे उनके खेल के बारे मे जानकारी थी दूसरे सेट मे थोड़ा पिछे चल रहा था लेकिन कोच से मिली सलाह के बाद मैने मैच मे धैर्य बनाए रखा और मैच जीता।” समीर वर्मा ने इस टूर्नामेंट के लिए पहले बार क्वालिफाई किया था।