Sun. May 12th, 2024
    तेलुगु टाइटंस

    प्रो कबड्डी लीग सीजन-6 में 13 दिसम्बर गुरुवार को पटना पाइरेट्स और तेलुगु टाइटंस की टीम आमने-सामने थी। अपने घरेलू मैदान राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम मे अपना आखिरी मैच खेल रही तेलुगु टाइटंस की टीम ने 41-36 से पटना पाइरेट्स को मात दी। इसी के साथ तेलुगु टाइटंस की टीम ने 19 मैचो मे 8 जीत दर्ज करके अपने नाम 50 अंक कर लिए है और वह जोन-बी अंक तालिका मे तीसरे स्थान पर है। वही पटना पाइरेट्स की टीम की यह 18 वे मैच मे 8वी हार है और वह जोन-बी में अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। वह तेलुगु टाइटंस की टीम से सिर्फ दो अंक आगे है और उनके 52 अंक है।

    इस मैच मे तेलुगु टाइटंस के स्टार खिलाड़ी राहुल चौधरी ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 13 रेड प्वाइंट्स लिए, इसी के साथ प्रो कबड्डी के इतिहास मे राहुल चौधरी ने अपने नाम अबतक 800 प्वाइंट भी पूरे किये। तेलुगु टाइटंस की तरफ से मोहसेन मघसूदूलजाफरी ने भी चार टैकल प्वाइंट लिए। मैच के तीसरे मिनट तक पटना पाइरेट्स की टीम कोई भी प्वाइंट्स लेने मे कामयाब नही हो पायी और उस वक्त तेलुगु टाइटंस की टीम ने 6-0 से बढ़त बना ली, इसमे निलेश सालुंके की सुपर रेड भी शामिल थी।

    पहले हाफ के चौथे मिनट मे पटना पाइरेट्स का बस एक ही खिलाड़ी मैट में बचा था और स्कोर 7-3 हो गया था। उसके बाद खेल के पाचंवे मिनट मे ही पटना की टीम को मैच का पहला ऑलआउट खेलना पड़ा और उस वक्त स्कोर 11-5 था। पहले हाफ तक तेलुगु की टीम 26-15 से आगे थी और उन्होने इस मैच पर अपना नियंत्रण बनाए रखा।

    तेलुगु टाइटंस की टीम ने दूसरे हाफ मे भी खेल मे गति बनाते हुए टीम के लिए दो प्वाइंट और जोड़े जिसके बाद फिर पटना पाइरेट्स की टीम ने मैच मे वापसी की। पटना पाइरेट्स के विशाल काले ने राहुल चौधरी को ब्लॉक किया और पटना पाइरेट्स की टीम को मैच मे वापसी करने मौका दिया। बाद मे जयदीप ने सालुंके को एंकल होल्ड कर के एक प्वाइंट और जोड़ा और उसके बाद नरवाल ने रेड लेते हुए तेलुगु के कप्तान विशाल भारद्वाज और मोहसेन मघसूदूलजाफरी को आउट कर के तेलुगु टाइटंस को  पहला ऑलआउट खेलना पड़ा और उसके बाद बस तेलुगु टाइटंस की टीम के पास 6 प्वाइंटस् की बढ़त थी।

    ऑलआउट के बाद तेलुगु टाइटंस की टीम के राहुल चौधरी ने इस मैच का अपना सुपर-10 लगाया, लेकिन पटना पाइरेट्स के प्रदीप नरवाल भी इसमे पिछे नही रहे और उन्होने भी अपने टीम के लिए अगले मिनट मे अपन सुपर-10 पूरा किया। उसके बाद तेलुगु टाइटंस की टीम ने 5 प्वाइंटस् मे से अपने नाम 4 प्वाइंट्स किए और मैच मे 38-29 से बढ़त बना ली। मैच के आखिरी वक्त मे पटना की टीम ने कई प्रयास किए लेकिन वह इस मैच मे एक बार भी तेलुगु टाइटंस की टीम के स्कोर के आसपास नही आ पायी और तेलुगु की टीम ने यह मैच 41-36 से जीत लिया।

    टॉप परफॉर्मर

    तेलुगु टाइटंस

    बेस्ट रेडर: राहुल चौधरी (13 रेड प्वाइंट्स)

    बेस्ट डिफेंडर: मोहसेन मघसूदूलजाफरी (4 टैकल प्वाइंट्स)

    पटना पाइरेट्स

    बेस्ट रेडर: प्रदीप नरवाल (12 रेड प्वाइंट्स)

    बेस्ट डिफेंडर: जयदीप (4 टैकल प्वाइंट्स)

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *