पटेल गुजरात विधानसभा चुनाव में सबसे अहम माने जा रहे है। यह कहा जा रहा है कि जिस तरफ पटेल है लगभग जीत भी उसी तरफ है। यही कारण है कि पटेलों को लुभाने की कोशिश कांग्रेस और बीजेपी दोनों दल कर रहे है। किसी जमाने में बीजेपी के ख़ास समर्थक पटेल समाज पिछले कुछ समय से बीजेपी से नाराज चल रही है। सबसे बड़ा मनमुटाव आरक्षण को लेकर है।
जबसे हार्दिक ने कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया है, बीजेपी के लिए यह समर अब मुश्किल हो गया है। पटेलों का सहारा लेकर अब कांग्रेस इस चुनाव को जितने के खवाब देख रही है। गुजरात में पटेलों के मुद्दों पर कांग्रेस पार्टी बीजेपी और मोदी को घेर रही है।
बीजेपी के लिए राहुल से भी बड़ी मुसीबत हार्दिक पटेल है। लेकिन अब हार्दिक को रास्ते से हटाने का तरीका बीजेपी ने ढूंढ लिया है। कहते है लोहे को काटने के लिए लोहे का इस्तेमाल करना चाहिए, इन्ही सिद्धांतों पर चलते हुए बीजेपी ने पटेल के खिलाफ पटेल को ही खड़ा कर दिया है।
बीजेपी का दावा है कि पटेल समुदाय के बड़े नेता नरेश पटेल ने बीजेपी को समर्थन दिया है। बीजेपी ने यह भी बताया है कि इस चुनाव में नरेश अपने समुदाय से बीजेपी को मत देने की प्राथना करेंगे।
कौन है नरेश पटेल
नरेश पटेल का नाम पटेल समुदाय में बड़े ही अदब के साथ लिया जाता है। अपने समुदाय में उनका ऊंचा रुतबा और सम्मान है। पटेल समाज के जिस वर्ग से वो आते है उनकी संख्या पटेल समाज के दूसरे वर्ग से ज्यादा है। इस समय गुजरात में 60 फीसदी लेउवा पटेल और 40 फीसदी कड़वा पटेल हैं। नरेश लेउवा पटेल समाज से आते है।
ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी को अगर नरेश समर्थन देते है तो चुनाव में इस बात का प्रभाव देखने को मिलेगा। वैसे अभी कुछ दिन पहले ही हार्दिक ने भी नरेश पटेल से मुलाकात की थी। उनके मुलाकात के बाद माना जा रहा था शायद नरेश का समर्थन हार्दिक को मिल सकता है।
हार्दिक ने नरेश के साथ अपनी मुलाकात के बारे में ट्वीटर पर लिखा था क़ि “पाटीदार समुदाय की कुलदेवी खोड़ल धाम मंदिर ट्रस्ट के चेयरमेन नरेशभाई पटेल से मुलाक़ात”
पाटीदार समुदाय की कुलदेवी खोड़ल धाम मंदिर ट्रस्ट के चेयरमेन नरेशभाई पटेल से मुलाक़ात pic.twitter.com/H7KSInnHAW
— Hardik Patel (@HardikPatel_) November 30, 2017
अगर बीजेपी सच में नरेश का समर्थन पाने सफल रहती है तो पटेलों से सहारे गुजरात जीतने का ख्वाब देखने वाली पार्टी कांग्रेस के सपने अधूरे रह सकते है।