Sat. Apr 20th, 2024
    पीएम पद के लिए लालू ने किया राहुल का समर्थन

    मोदी को हराने के लिए पूरी विपक्ष एकजुट नजर आ रही है । समूचे विपक्षी दलों की उम्मीदें अब केवल राहुल गाँधी से है । गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए सभी विपक्षी दलों ने राहुल का रास्ता साफ़ कर दिया है। राहुल इस समय सिर्फ कांग्रेस ही नहीं पुरे विपक्ष के बड़े चेहरे है।

    खबर आई है कि कांग्रेस द्वारा अध्यक्ष पद पर चुने जाने के बाद अब राहुल का नाम 2019 में प्रधानमंत्री उम्मीदवरी के लिए भी चुन लिया गया है। यह घोषणा राजद अध्यक्ष लालू यादव ने किया है। लालू ने कहा है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में राहुल गाँधी ही तमाम गैर बीजेपी दलों के नेता होंगे ।

    लालू ने यह भी साफ़ कर दिया है कि होने वाले लोकसभा चुनाव में उनका तथा उनकी पार्टी का समर्थन राहुल को रहेगा। लालू का बयान ऐसे समय में आया है जब अध्यक्ष पद पर राहुल के नाम का बीजेपी समेत कांग्रेस के ही कई नेता विरोध कर रहे है। लालू ने कहा है कि आने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में मोदी की हार निश्चित है और इसलिए बीजेपी को डूबने से कोई नहीं बचा सकता।

    मोदी पर धर्म की राजनीति करने का आरोप लगते हुए लालू ने कहा है कि मोदी की हार अब गुजरात में तय है। बीजेपी को मालुम हो गया है कि गुजरात अब हाथ से निकल गया है। यही कारण है कि भाजपा ने धर्म के नाम पर मत मांगना शुरू कर दिया है।

    लालू ने इल्जाम लगाया कि बीजेपी राम के सहारे जनता को बहला रही है और तमाम असली मुद्दों से ध्यान भटका रही है। राम मंदिर के मामले में उन्होंने कहा कि राम के नाम पर वोट मांगकर ध्रुवीकरण की कोशिश की जा रही है।