Sat. Nov 23rd, 2024
    बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा

    इस चुनाव में राहुल गाँधी का धर्म काफी मायने रखता है। कांग्रेस के बड़े बड़े नेता किसी भी तरह से यह साबित करना चाहते है कि राहुल गाँधी का धर्म हिन्दू ही है। बीजेपी को भी यह बात पता है कि चुनाव में राहुल को गैर हिन्दू बताना गर्म लोहे पर हथौड़ा मारना है इसलिए वो इस मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाहती है।

    जबसे राहुल रजिस्टर विवाद में फंसे है तब से बीजेपी इस विवाद को हवा देने में लगी हुई है। इस चुनाव में बाकी अन्य सभी मुद्दे कहीं गायब हो गए है। बड़े-बड़े सभी टीवी चैनलों और अखबारों में एक ही मुद्दा रह गया है कि राहुल हिन्दू है या नहीं। कांग्रेस को गैर हिन्दू बताना बीजेपी के लिए फायदेमन्द है।

    बीजेपी के जानेमाने प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल पर निशाना लगाते हुए कहा है कि राहुल मौसमी परिंदे है और वो वक्त और जगह देखकर धर्म बदल लेते है। उन्होने राहुल पर धार्मिक कार्ड खेलने का आरोप लगाते हुए चुटकी लिया कि ‘बदलते हुए मौसम का परवाना हूं मैं, गुजरात में जनेऊधारी हिंदू हूं तो यूपी-बिहार में मौलाना हूं मैं” संबित ने अपने इस बयान ट्वीटर पर भी शेयर किया है।

    संबित ने कांग्रेस को राम मंदिर के मामले मे भी आड़े हाथों लिया है। कपिल सिब्बल पर हँसते हुए उन्होंने कहा है कि “कांग्रेस के बड़े राजनेता कोर्ट को समझाना चाहते है कि राम मंदिर पर फैसला कब दे और कब ना दे, कोर्ट कांग्रेस पार्टी से बहुत ऊपर है तथा कोर्ट को गाइड करने का अधिकार आपको नहीं है “

    गौरतलब है कि राम मंदिर विवाद पर कपिल सिब्बल सबके निशाने पर है। मोदी ने भी कल उन पर वार करते हुए कहा था कि “कपिल सिब्बल बाबरी मस्जिद के पक्षकारों की तरफ से बोल रहे थे, यह उनका काम है, इससे शिकायत नहीं है लेकिन क्या उन्हें 2019 तक सुनवाई टालने की मांग करनी चाहिए” उन्होंने इल्जाम लगाया कि कांग्रेस राम मंदिर के ब्याहने राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रही है।