Sat. Apr 27th, 2024
    मोदी बनाम राहुल

    गुजरात विधानसभा चुनाव में आज का दिन सभी राजनीतिक पार्टियों के लिए महत्वपूर्ण है। आज से पहले चरण के लिए प्रचार प्रसार थम जाएंगे। यहीं कारण है कि आज के दिन चुनाव में सभी राजनेता अपना आखरी दाव खेलना चाहते है। पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत भाजपा के कई बड़े नेता आज चुनावी आखेड़े में उतरकर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश में है।

    कांग्रेस के भी कई बड़े बड़े राजनेता आज गुजरात में पहले चरण की आखिरी रैलिया कर रहे है। इस चुनाव में कांग्रेस की सीधी टक्कर बीजेपी से है। यह चुनाव सिर्फ गुजरात का चुनाव भर नहीं है बल्कि कांग्रेस के लिए अग्नि परीक्षा भी है। माना जा रहा है इस चुनाव का प्रत्यक्ष प्रभाव 2019 के लोकसभा चुनाव पर पड़ेगा।

    राहुल गांधी पर यह भी जिम्मेदारी है कि वो इस चुनाव को जीतकर यह भी साबित कर सके कि कांग्रेस अध्यक्ष पद का भार संभालने के लिए वो तैयार है। बीजेपी को घेरने के लिए कांग्रेस आज हरसंभव कोशिश कर रही है। गुजरात में आज कांग्रेस के बड़े बड़े राजनेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

    राहुल गांधी के तेवर अभी से गर्म नजर आ रहे है। वो मोदी पर लगातार सवाल और इल्जाम लगा रहे है। अभी थोड़ी देर पहले ही राहुल ने मोदी पर किसानो के साथ सौतेला वयवहार करने का आरोप लगाया है।

    राहुल ने ट्वीट किया है कि “प्रधानमंत्रीजी- 9वाँ सवाल: न की कर्ज़ माफ़ी, न दिया फसल का सही दाम, मिली नहीं फसल बीमा राशि, न हुआ ट्यूबवेल का इंतजाम, खेती पर गब्बर सिंह की मार, छीनी जमीन, अन्नदाता को किया बेकार, PM साहब बतायें, खेडुत के साथ क्यों इतना सौतेला व्यवहार?”

    गुजरात में पहले पहले चरण का चुनाव 9 दिसंबर को होना है। जिसमे विधानसभा की 182 सीटों में से 89 सीटों पर मतदान होना तय हुआ है। पहले चरण में सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात क्षेत्रों में चुनाव होगा।