Sun. Jan 19th, 2025
    अहमद पटेल

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी के चाणक्य कहे जाने वाले अहमद पटेल ने आज सत्ता में सरकार के खिलाफ एक नारा दिया है। अहमद पटेल ने कहा, ‘जिस तरह गांधीजी ने अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया था, हम भी कहते हैं बीजेपी गद्दी छोड़ो’। पटेल का यह नारा गुजरात में हाल ही में संपन्न हुए राजयसभा चुनावों के बाद आया है। जाहिर है पटेल की इस जीत के बाद कांग्रेस में एक नयी शक्ति आ गयी है और पार्टी ने बीजेपी को चारों और से घेरने का मन बना लिया है।

    राज्यसभा चुनाव में जीत के बाद अहमद पटेल ने कहा कि, ‘इस जीत के बाद कांग्रेस में एक नयी शक्ति आ गयी है। इसके बाद हम गुजरात चुनावों में भी जीत हासिल करेंगे। पार्टी के सदस्यों को पूरी तरह से अगले चुनावों की तैयारियों में लग जाना चाहिए।’ पटेल ने यह भी कहा कि उनकी यह जीत पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा है और इस साल के अंत में होने वाले गुजरात चुनावों में उनकी पार्टी कम से कम 125 सीटें हासिल करेगी।

    पार्टी अध्यक्ष सोनिया गाँधी के सलाहकार कहे जाने वाले अहमद पटेल ने चुनाव के बाद कहा कि यह चुनाव उनकी जिंदगी का सबसे मुश्किल चुनाव था। उन्होंने कहा कि इन चुनावों में जीत कि बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह बहुत बढ़ गया है। इसके अलावा उन्होंने 2019 के चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि 2019 में राहुल गाँधी नरेंद्र मोदी को अवश्य ही हरा देंगे और एक बार फिर कांग्रेस सत्ता में आएगी।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।