रविवार को मनोज तिवारी ने गोकुलपुरी इलाके के एक सील हुए मकान का ताला बिना एमसीडी की इजाजत के तोड़ दिया तथा, उन्होंने एमसीडी के लोगो को भ्रष्ट बताते हुए कहा है कि ये केजरीवाल सरकार की चाल है। मनोज तिवारी के खिलाफ केस भी दर्ज किया जा चुका है।
इस घटना के बाद विपक्ष ने बीजेपी तथा मनोज तिवारी दोनों को ही निशाने पर ले लिया है, विपक्ष का कहना है की चुनाव के लिए मनोज तिवारी ये सब ड्रामा कर रहे हैं।
पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में बिना लाइसेंस के डेरी चलने के कारण एमसीडी ने ताला लगा दिया था, लेकिन उसी ताले को मनोज तिवारी द्वारा तोड़ दिया गया था, हालाँकि वहां पर एमसीडी द्वारा दोबारा ताला लगा दिया गया है। मनोज तिवारी का कहना है की एमसीडी के कर्मचारी तथा अधिकारी भ्रष्ट हैं। तथा वो यह भी कह रहे हैं की सभी अवैध घरो पर क्यों नहीं लगाए जा रहे ताले।
वही दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी सीलिंग को लेकर ज़ोर शोर से रैलिया करनी शुरू कर रखी हैं, जिनमे काफी लोग भी इकटठा हो रहे हैं, कांग्रेस सीलिंग के मामले के लिए राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार दोनों को गलत बता रही है।
सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दिसंबर में बनाई गयी मॉनिटरिंग कमेटी दिसंबर से ही सीलिंग का कार्य कर रही है, उनका कहना है की पहले कमेटी पुरे मामले की निष्पक्ष जांच करेगी तथा उसके बाद अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौपेंगी।
वही उस घर में रहने वाले लोगो का कहना है की हमारे पूर्वज भी यही गायें-भैंस रखते थे।