केंद्र के स्वामित्व वाली बीएसएनएल (भारत संचार निगम लिमिटेड) इस बार त्योहारों के उपलक्ष्य में एक खास प्लान लेकर अपने ग्राहकों के सामने पेश हुई है। इस प्लान के तहत ग्राहक को 10 दिन की वैधता मिलेगी। इस प्लान की कीमत बीएसएनएल ने 78 रुपये रखी है।
हालांकि इस प्लान को बीएसएनएल ने 15 अक्टूबर के बाद से ही मान्य है। ऐसे में 15 अक्टूबर के बाद बीएसएनएल का ये प्लान लेने पर बीएसएनएल द्वारा इस प्लान के अंतर्गत मिलने वाले लाभ ग्राहक को उपलब्ध करवाए जाएंगे। बीएसएनएल का ये प्लान लिमिटेड समय के लिए ही है।
इस प्लान के तहत ग्राहक को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी, जिसके तहत ग्राहक को किसी भी तरह की दैनिक या साप्ताहिक लिमिट का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसी के साथ बीएसएनएल इस प्लान के तहत अनलिमिटेड विडियो कॉलिंग की भी सुविधा दे रहा है।
मालूम हो कि पहले के विपरीत इस प्लान के तहत बीएसएनएल के उपभोक्ता देश के किसी कोने से दिल्ली व मुंबई जैसे मेट्रो शहरों में बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के बात कर सकेंगे।
बीएसएनएल के इस प्लान के तहत ग्राहकों को 2 जीबी प्रति दिन की दर से डाटा मिल रहा है, जिसके पूर्ण इस्तेमाल के बाद डाटा स्पीड की दर घटकर 80 केबीपीएस हो जाएगी।
बीएसएनएल इससे पहले भी कुछ साल पहले 78 रुपये का प्लान बाज़ार में उतार चुका है। ज्ञात हो कि तब बाज़ार में जियो भी नहीं आया था, लेकिन उस प्लान में बीएसएनएल महज 1 जीबी डाटा उपलब्ध करवा रहा था। उस हिसाब से ये प्लान करीब 10 गुना से भी ज्यादा सस्ता है।