Thu. Dec 19th, 2024
    बीएसएनएल डेटा प्लान्स

    बीएसएनएल ने हाल ही में अपने 666 रूपए के प्लान को दोबारा निकाला है। इस प्लान के जरिये ग्राहकों को हर रोज 2 जीबी डेटा मिलेगा। पहले 666 रूपए का यह प्लान 60 दिनों तक लागू था लेकिन अब इसकी वैधता बढाकर 90 दिन कर दी गयी है।

    जाहिर है देश में टेलीकॉम कंपनियों के बीच डेटा प्लान्स को लेकर भारी टक्कर है। पहले जहाँ एक जीबी डेटा के लिए करीबन 200 रूपए खर्च करने पड़ते थे, अब 10 रूपए से कम देने होंगे। इस छेत्र में पहले नंबर के लिए जिओ, एयरटेल, बीएसएनएल आदि कंपनियों में कड़ी टक्कर जारी है।

    हाल ही में जिओ ने अपने प्लान्स बाज़ार में निकाले थे। इसके बाद एयरटेल ने इसका जवाब देते हुए बेहतर डेटा प्लान्स लागू किये थे। अब बीएसएनएल भी दौड़ में बने रहने के लिए बढ़िया प्लान्स निकाल रहा है। बीएसएनएल के इस 666 रूपए के प्लान में अनलिमिटेड कालिंग भी दी जाएगी।

    इसके अलावा बीएसएनएल ने घोषणा की है, कि कंपनी के सभी बड़े टॉक टाइम वाले ऑफर्स में फुल टॉक टाइम दिया जाएगा। मतलब बीएसएनएल के 500, 1000, 1100, 1500, 2000 और 2500 रूपए के ऑफर पर अब पूरा टॉक टाइम मिलेगा।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।