सार्वजनिक क्षेत्र की इकलौती बड़ी कंपनी बीएसएनएल भारतीय टेलीकॉम बाज़ार में अपने को जरा भी कमतर नहीं पेश करा चाह रही है। इसी के चलते वो रिलायंस जियो जैसी निजी क्षेत्र की बड़ी कंपनी को अपने प्लान के दम पर खुली चुनौती पेश करती रही है।
अब बीएसएनएल अपने ग्राहकों के लिए 100 रुपये में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही फ्री एसएमएस व डाटा का प्लान लेकर आई है।
हालाँकि बीएसएनएल का यह प्लान सिर्फ नए ग्राहकों के लिए है। ऐसे में ग्राहक को बीएसएनएल का नया सिम लेना होगा, जो कि मुफ्त में उपलब्ध है। इसके बाद महज 100 रुपये का रीचार्ज करवा इस स्कीम का फायदा उठा सकता है।
जितना पैकेज़ बीएसएनएल अपने नए ग्राहकों को 100 रुपये में दे रहा है, बीएसएनएल ने यह प्लान आम ग्राहकों के लिए 399 रुपये की कीमत पर रखा है। ऐसे में बीएसएनएल का यह प्लान नए ग्राहकों को अपने साथ जोड़ने के लिहाज से देखा जा रहा है।
बीएसएनएल ने इस प्लान के संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि नए ग्राहकों को इस प्लान को चालू करने के लिए ग्राहक सेवा केंद्र तक जाना होगा।
बीएसएनएल का यह ऑफर देश के सात राज्यों में उपलब्ध है। इन सात राज्यों में उत्तर-प्रदेश (पश्चिम व पूर्व), उत्तराखंड, हिमांचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब व जम्मू-कश्मीर शामिल हैं।
नए ग्राहकों के लिए पेश किए गए इस प्लान के लिए वैधता 74 दिन रखी गयी है।
इसी बाबत जानकारी देते हुए बीएसएनएल की सीएमडी अनुपम श्रीवास्तव ने बताया है कि “इस मेगा ऑफर के तहत नए ग्राहकों को बेहद लाभ पहुंचेगा। 75 दिनों की वैधता से सजे इस प्लान की वैधता के अनुसार ग्राहक को एक दिन में 1.35 रुपये का ही खर्च पड़ेगा।”