बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ अपने कथित ‘नीच’ टिप्पणी के खिलाफ अपने अभियान को बढ़ाते हुए, आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाह ने गुरुवार को जेडी (यू) प्रमुख नीतीश और 2013 में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्रियंका गांधी वाड्रा के हमले को एक समान बताते हुए अपने और नीतीश में बीच की लड़ाई में भाजपा को भी घसीट लिया।
केंद्रीय मंत्री कुशवाहा ने खुद को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश द्वारा ‘नीच’ कहने का आरोप लगाया है। खुद नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जेडीयू ने कुशवाहा के आरोपों को खारिज कर दिया था। बिहार में एनडीए की दो अन्य पार्टियां भाजपा और लोजपा ने भी इस मुद्दे पर नीतीश का साथ देते हुए उनका बचाव किया था।
कुशवाहा ने सुशील मोदी के नीतीश कुमार के बचाव में किये गए ट्वीट को कोट करते हुए सुशील मोदी से पूछा कि 2014 चुनाव के वक़्त जब प्रियंका गाँधी ने नरेंद्र मोदी के लिए ‘नीच राजनीति’ का उल्लेख किया था तो भाजपा वाले प्रियंका को घेरने क्यों लगे कि मोदी को ‘नीच’ कह दिया। उस दिन सुशिल मोदी कहाँ थे ?
यदि आपकी व्याख्या में नीतीश जी के कहने का अर्थ 'नीच' नहीं है……..तब तो आपके अनुसार श्रीमती प्रियंका गाँधी जी के बयान का अर्थ निकालते समय भी प्रधानमंत्री जी ही गलत थे…? https://t.co/QXWD5DExUN
— Upendra Kushwaha (@UpendraKushJDU) November 15, 2018
सुशील मोदी और नीतीश से बढ़ती लड़ाई के बीच कर कुशवाहा कल दिल्ली में अमित शाह से मुलाक़ात करने वाले हैं जहाँ सीट बंटवारे के मुद्दे पर चर्चा होने की उम्मीद है।
अभी मैं पटना से दिल्ली जा रहा हूँ। कल @BJP4India के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @AmitShah जी से मिलकर सीट शेयरिंग पर बातचीत करने का प्रयास करूँगा।
@RLSPIndia @ZeeBiharNews @KashishBihar @News18Bihar @abpnewshindi @aajtak @ndtv @ANI @ETVBharatBihar @timesofindia @the_hindu @PTI_News
— Upendra Kushwaha (@UpendraKushJDU) November 15, 2018
भाजपा और जेडीयू के बीच बराबर बराबर सीटों पर चुनाव लड़ने के समझौते के घोषणा के बाद नीतीश और कुशवाहा के बीच लड़ाई चरम पर पहुँच चुकी है। पीछे दो हफ़्तों से एक भी दिन ऐसा नहीं गया जब कुशवाहा ने नीतीश पर कोई आरोप नहीं लगाए हो।