Wed. Jan 22nd, 2025
    नीतीश कुमार सुरक्षा

    केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) ने नवीनतम खतरे को ध्यान में रखते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा उन्नयन करके जेड प्लस श्रेणी की कर दी हैI हाल में ही हुई बैठक में यह फैसला लिया गया हैI वर्तमान समय में नीतीश कुमार को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जा रही है और सुरक्षा श्रेणी में उन्नयन के लिए एमएचए को उनकी सहमति की आवश्यकता होगीI 

    सूत्रों के अनुसार बक्सर में हाल में ही में नीतीश कुमार की रैली पर भीड़ द्वारा हुए पथराव के बाद केंद्र सरकार ने कुमार की सुरक्षा बढाने की बात कही थीI पिछले हफ्ते हुए इस पथराव में कई सुरक्षा कर्मी घायल भी हो गए थेI

    पिछले वर्ष 27 जुलाई को कुमार के आरजेडी और कांग्रेस युक्त ग्रैंड अलायन्स से इस्तीफ़ा देकर भाजपा में शामिल हो जाने के बाद, केंद्र सरकार ने नीतीश को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने की पेशकश दी थीI लेकिन कुमार ने यह सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया थाI

    राज्य के पुलिस सूत्रों के अनुसार पिछली बार केंद्र द्वारा जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा की पेशकश बिना किसी विश्लेषण के की गयी थी I उनका मूल कारण राजनैतिक मतभेद से बढ़ा हुआ राजनीतिक तापमान था I उन्होंने यह सब किसी राजनैतिक प्रतिक्रिया की आशंका के चलते किया थाI

    मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए नियुक्त एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के मौजूदा कर्मियों के अलावा उच्च प्रशिक्षित राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के चार कर्मचारी भी मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए तैनात किए जाएंगे।

    हालांकि, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), बिहार, पी के ठाकुर ने कहा कि अन्य राज्यों की यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने के लिए केंद्र से बढ़ी हुई सुरक्षा के लिए अनुरोध किया गया है।