Thu. Dec 19th, 2024
    बिहार को राहत के लिए 500 करोड़ की घोषणा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बिहार में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने पहुंचे। जहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी थे। दोनों ने साथ बाढ़ प्रभवित इलाको में हवाई सर्वे किया। प्रधानमंत्री ने बिहार को 500 करोड़ का राहत पैकेज देने की घोषणा की है। बाढ़ से बिहार में अबतक 418 लोगों की मौत हो चुकी है।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से पूर्णिया पहुंचे वहाँ राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सुशील कुमार मोदी ने उनका स्वागत किया।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीमांचल के जिलों का जायजा लिया वहाँ से प्रधानमंत्री पटना पहुंचे। जहाँ एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमे बाढ़ पर चर्चा की गयी। इस मीटिंग में राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनका मंत्रिमंडल उपस्थित था। इसी मीटिंग में उन्होंने 500 करोड़ के राहत पैकेज देने की घोषणा की।

    प्रधानमंत्री इसके बाद मुख्यमंत्री निवास 1 अन्ने मार्ग जायेंगे जहाँ मुख्यमंत्री के साथ लंच करेंगे वहाँ से दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे

    इधर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा किया। दौरे के बाद मुख्यमंत्री ने एक सभा का आयोजन किया जिसमे उन्होंने बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की घोषणा की।

    सभा में योगी ने कहा जिस परिवार को जन हानि हुई है उन परिवार को 4 लाख का मुआवजा दिया जायेगा। जिनके स्थायी मकान बाढ़ की चपेट में आये है उन्हें 95100 रूपये और जिनके अस्थायी मकान चपेट में आये है उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा।

    मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने मुआवजे देने में होने वाली कमियों को दूर करने के लिए कहा है कि पैसा पूरा पीड़ितों के खाते में ट्रांसफर किया जाएगा।