Mon. Dec 23rd, 2024
    पाकिस्तान बेनजीर

    पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री रही बेनजीर भुट्टो की हत्या के लिए उनके बेटे बिलावल भुट्टो ने पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को दोषी ठहराया है।

    बेनजीर भुट्टो की दसवीं पुण्यतिथि पर गढ़ी खुदाबख्श में उनके बेटे बिलावल ने कहा कि मेरी मां को गोली मारने वाले से ज्यादा दोषी वह व्यक्ति था, जिसने उनकी सुरक्षा कवच को हटाया था।

    ऐसा कहकर बिलावल ने परवेज मुशर्रफ को पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें कातिल बताया। पीपीपी के समर्थकों के सामने बिलावल ने परवेज हत्यारा का नारा भी लगाया।

    इस पर अब पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का बयान सामने आया है। परवेज ने कहा कि पाकिस्तानी पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो को महिलाओं की तरह झूठ बोलना व नारेबाजी करना बंद करना चाहिए।

    परवेज ने कहा कि मैं विभिन्न चैनलों पर देख रहा हूं कि कि बेनजीर भुट्टो की पुण्यतिथि पर पीपीपी पार्टी के नेता खासकर बिलावल भुट्टो भीड़ के सामने मुझ पर झूठे आरोप लगा रहे है। परवेज ने उनके सारे आरोपों को झुठलाते हुए कहा कि “तुम एक आदमी हो, बच्चों की तरह बात करना बंद करो। क्या मेरे खिलाफ तुम्हारे पास कोई सबूत है?”

    गौरतलब है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के तौर पर बेनजीर भुट्टो दो बार पद संभाल चुकी है। बेनजीर की रावलपिंडी में साल 2007 के चुनाव प्रचार के दौरान राजनीतिक रैली को संबोधित करने के तुरंत बाद बम धमाके व गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

    ओसामा ने करवाई थी बेनजीर भुट्टो की हत्याः आईएसआई

    पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी के मुताबिक आतंकी ओसामा बिन लादेन ने ही पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या करवाई थी। बेनजीर की हत्या में जिस विस्फोटक का इस्तेमाल हुआ उसे भी ओसामा ने उपलब्ध कराया था।

    बेनजीर की हत्या के समय ओसामा बिन लादेन अफगानिस्तान में था। अल कायदा प्रमुख ओसामा अफगानिस्तान में बैठकर ही सारे घटनाक्रम पर नजर रख रहा था। वहीं बेनजीर के बेटे का कहना है कि परवेज मुशर्रफ ने जानबूझकर उनकी सुरक्षा को कमजोर किया था, इसलिए ही उतनी हत्या की गई।