Fri. Apr 26th, 2024
    इजरायल ईरान सीरिया

    इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा है कि इजरायल वायु सेना में किसी भी खतरे से निपटने की ताकत है। इजरालय की वायु सेना के पास इतनी ताकत है कि वो सभी दूरी वाली जगहों पर पहुंचने की क्षमता रखती है।

    हत्ज़रिम एयर बेस में वायु सेना पायलटों के एक समारोह में पीएम बेंजामिन ने कहा कि इजरायली वायु सेना के पास सबसे अच्छे तकनीकी उपकरण, विमान, अनुभवी पायलट, रक्षात्मक हथियार और विशाल अग्नि क्षमताएं जो कि दुश्मन देश में कितनी भी दूरी तक आसानी से पहुंच सकती है।

    इजरायली पीएम ने समारोह में ईरान को चेतावनी देते हुए कहा कि हमारी वायु सेना में किसी भी खतरे का सामना करने की पूरी क्षमता है। पीएम बेंजामिन ने कहा कि हम ईरानी हथियारबंद बलों को सीरिया की तरह इजरायल में स्थापित नहीं होने देंगे।

    साथ ही हमारे खिलाफ इस्तेमाल किए जाने वाले सभी घातक हथियारों के निर्माण को रोकने के लिए हरसंभव काम करेंगे। गौरतलब है कि पीएम बेंजामिन पहले भी कई बार ईरान को इस तरह की चेतावनी दे चुके है कि वो सीरिया में एक सैन्य उपस्थिति स्थापित करने की अनुमति नहीं देगा।

    इजरायली वायुसेना अधिक ताकतवर

    गाजा पट्टी के लिए बेंजामिन ने कहा कि हम चाहते है कि यहां की स्थानीय आबादी शांतिपूर्वक रहे लेकिन इसके लिए गाजा में शांति की स्थापना करना बेहद जरूरी है।

    बुधवार को तीन वर्षीय इजरायली वायुसेना फ्लाइट अकादमी से स्नातक होने के बाद एक महिला सहित, छत्तीस पायलटों को वायु सेना में सक्रिय रूप से शामिल होने का मौका मिला।

    गौरतलब है कि इजरायल को मिसाइल प्रगति व वायु सेना में उपलब्धि के लिए जाना जाता है। इज़राइली वायु सेना में मानव रहित विमान, आयरन डोम, डेविड स्लिंग और एरो सिस्टम जैसी कई तकनीकी वस्तुएं शामिल है। वर्तमान में यरूशलम को लेकर इजरायल व फिलीस्तीन के बीच में विवाद चल रहा है।