क्रिप्टोकरेंसी का दूसरा नाम बन चुकी बिटक्वाइन की कीमतों में पिछले कुछ ही समय में गजब की गिरावट देखने को मिली है। हालाँकि वर्तमान में बिटक्वाइन का मूल्य स्थिर नज़र आ रहा है।
गौरतलब है कि बिटक्वाइन कि कीमत इस वर्ष 20 हज़ार डॉलर की ऊंचाई तक पहुंची थी, इसी के साथ ही बिटक्वाइन ने जून महीने में 5,900 डॉलर के साथ ही इस साल के न्यूनतम स्तर को भी छुआ है।
फ़ोर्ब्स ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि बिटक्वाइन समेत अन्य क्रिप्टोकरेंसी एक बार फिर से तेज़ी पकड़ती हुई दिख सकती है।
फिलहाल बिटक्वाइन 6,369.30 डॉलर पर ट्रेड कर रही है, जबकि एथेरेयम एयर लाइटक्वाइन क्रमशः 210.1 डॉलर व 50.8 डॉलर पर हैं।
यह भी पढ़ें: क्या बिटकॉइन जैसी क्रिप्टो करेंसी भारत में वैध हैं?
बिटक्वाइन में वर्ष 2016 की आखिरी तिमाही में गजब की उछल देखने को मिली थी। तब 600 डॉलर से 900 डॉलर पर ट्रेंड करने वाली बिटक्वाइन ने अचानक बढ़त बनाते हुए 20 हज़ार डॉलर का आँकड़ा छू लिया था, हालाँकि उसके बाद से ही बिटक्वाइन में लगातार गिरावट का दौर जारी है।
भारत देश के बात करें तो देश में अभी क्रिप्टो व्यवसाय को किसी भी तरह से मान्यता नहीं प्राप्त है, इसी कारण आरबीआई ने भी सभी बैंकों को क्रिप्टो व्यवसाय संबंधी किसी भी व्यक्ति या संस्था को सेवा प्रदान करने के लिए माना किया है।
गौरतलब है कि हाल ही में बेंगलुरु में यूनिक्वाइन टेक्नालजीज़ द्वारा देश का पहला क्रिप्टोकरेंसी एटीएम स्थापित किया गया था, जिस पर कार्यवाही करते हुए उसके स्वामी को गिरफ्तार कर लिया गया था।
यह भी पढ़ें: आरबीआई की तल्खी के बाद भारत में जूझ रही है बिटकॉइन