Fri. Mar 29th, 2024
    मुकेश अंबानी

    उड़ीसा राज्य सरकार ने राज्य में निवेश के मामले में नया आयाम स्थापित कर लिया है। उड़ीसा में देश के बड़े कारोबारी दिग्गज मिलकर 1 लाख 38 हज़ार करोड़ रुपये का निवेश करेंगे।

    इन निवेशकों में RIL के चेयरमैन मुकेश अंबानी व अदित्या बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला के साथ ही देश के बड़े कारोबारी दिग्गज शामिल हैं।

    उड़ीसा सरकार द्वारा राज्य में निवेश बढ़ाने के लिए आयोजित किए गए ‘मेक इन उड़ीसा कॉन्क्लेव’ के पहले दिन में अपने भाषण में बोलते हुए मुकेश अंबानी ने कहा है कि “मैं रिलायंस जियो की तरफ से उड़ीसा में 3 हज़ार करोड़ रुपये के अतिरिक्त निवेश की घोषणा करता हूँ।”

    इसी के साथ अंबानी ने बताया है कि जियो के आने से उड़ीसा में कुल 30 हज़ार लोगों को प्र्त्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिला है।

    दूसरी ओर टाटा एंड संस के चेयरमैन एन चन्द्रशेखरन ने उड़ीसा में 25 हज़ार करोड़ रुपये कि निवेश कि घोषणा की है। इस निवेश के साथ ही टाटा स्टील कलिंग नगर स्थित प्लांट का विस्तार करेगी।

    जेएसपीएल के नवीन जिंदल ने उड़ीसा में कुल 55 हज़ार करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है। इसके तहत जिंदल अंगुल स्टील प्लांट का विस्तार करेंगे।

    वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने भी घोषणा करते हुए राज्य में 15 हज़ार करोड़ रुपये के निवेश की बात कही है।

    अन्य निवेशक कंपनियों में बिरला और आईटीसी आदि शामिल रही है। आईटीसी ने उड़ीसा के कुंदरा में 550 करोड़ रुपये अपनी खाद्य संबंधी यूनिट के स्थापन के लिए निवेश करने की घोषणा की है।

    गौरतलब है कि ‘मेक इन उड़ीसा कॉन्क्लेव’ का दूसरा संस्करण 15 नवंबर से शुरू होगा। इसमें बिरला, सेल और आरएसपी जैसी बड़ी कंपनियाँ शामिल होंगी।

    इसी के साथ उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी इन सभी निवेशकों को सरकार द्वारा पूरा समर्थन व सहयोग मिलने का भरोसा दिया है। पटनायक के अनुसार इन सभी कंपनियों को लंबी अवधि के लिए अपनी योजनाएँ बनानी चाहिए।

    यह भी पढ़ें: रिलायंस जियो ने उड़ीसा के 43 हज़ार गाँव तक पहुंचाई अपनी सेवा: मुकेश अंबानी

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *