रणबीर कपूर और कटरीना कैफ की हाल ही में रिलीज़ की गयी फिल्म ‘जग्गा जासूस’ को दर्शकों के साथ साथ बॉलीवुड की हस्तियों ने भी काफी सराया। फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कमाई 8.5 करोड़ रहा, वही दूसरे दिन का 11 करोड़ और तीसरे दिन की कमाई 13 करोड़ रहा।
दर्शकों को थोड़ा समय लगा पर उन्हें यह अद्बुध फिल्म अब पसंद आ रही है। यहाँ तक ‘बिग बी’ ने भी ट्विट कर लिखा कि ‘ मैंने अभी अभी जग्गा जासूस देखी है, और मैं खुदको रोक नहीं पा रहा यह कहने से कि अनुराग बासु ने कितनी बेहतरीन, अभिनव फिल्म बनायीं है, यह फिल्म आनंदमेह है।
T 2486 – Just saw 'Jagga Jasoos' could not resist telling Anurag what a delightful, innovative, well executed film it was ; a joy to watch pic.twitter.com/FiOZMhR07D
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 15, 2017
अमिताभ बच्चन के अलावा फिल्म की करण जोहर ने भी प्रशंसा की। कारण जोहर ने ट्विट किया कि ‘रणबीर कपूर ने एक बार फिर खुदको बेहतरीन अभिनेता साबित किया है और ये कटरीना कैफ का भी सबसे सर्वश्रेष्ठ अभिनेह है।
https://twitter.com/karanjohar/status/886267191888412673
https://twitter.com/karanjohar/status/886266296157052928
इस फिल्म ने तीन दिनों में 33 करोड़ का व्यापार कर लिया। यह फिल्म 14 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी।