Sun. Jan 19th, 2025
    प्रभास

    मंगलवार को बाहुबली के एक्टर प्रभास ने अपना 39वा जन्मदिन मनाया है। यह पार्टी उन्होंने अपनी आने वाली फ़िल्म ‘साहो’ के कास्ट और क्रू मेम्बर के साथ इटली में की। बाहुबली के फैन्स ने उन्हें ढेर सारी बधाइयां देने के साथ ही उनसे यह भी गुज़ारिश की कि प्रभाष, बाहुबली में रही उनकी को-एक्टर अनुष्का शेट्टी से शादी कर लें।

    इन्टरनेट पर आए दिन यह अफवाह भी फैली रहती है कि फ़िल्म बाहुबली का यह जोड़ा असल ज़िन्दगी में भी डेट कर रहा है। जब भी प्रभास और अनुष्का से यह पूछा जाता है कि क्या वे दोनों साथ हैं तो वे इस बात से इनकार करते हैं और कहते हैं कि हम बस अच्छे दोस्त हैं।

    पर प्रभास के फैन्स हमेशा ही यह बात जानना चाहते हैं कि प्रभास और अनुष्का कब तक शादी करेंगे। अनुष्का की शादी से जुड़ी जानकारी तो अब तक नहीं है पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रभास अगले साल तक शादी कर लेंगे।

    रिपोर्ट्स की माने तो प्रभास के परिवार वाले उनपर शादी के लिए दबाव बना रहे हैं और उनकी शादी ‘साहो’ के रिलीज़ के बाद अगले साल तक हो सकती है।

    एक फैमिली सोर्स ने डेक्कन क्रॉनिकल से कहा कि “असल में, वह बाहुबली पूरी होने के बाद शादी करना चाहता था और यहां तक ​​कि अपने परिवार को भी बता दिया था, लेकिन फिर उसे ‘साहो’ का ऑफर मिला। उसे फिल्म में बहुत मेहनत और समय देना पड़ा, इसलिए एक बार फिर से उसने शादी की योजना स्थगित कर दी। 

    इस सोर्स की माने तो ‘साहो’ पूरी होने के बाद प्रभास फिर से अपनी शादी के बारे में सोचेंगे।

    By साक्षी सिंह

    Writer, Theatre Artist and Bellydancer

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *