11:10 – ताजा जानकारी के मुताबिक पंचकूला अदालत में बाबा राम रहीम पर सुनवाई शुरू हो चुकी है।
पंचकूला में आज बाबा राम रहीम पर दो अलग अलग हत्याओं पर सुनवाई होगी। हिंसा की आशंका से अदालत के आसपास इलाकों में कड़ी सुरक्षा के इंतज़ाम किये हैं।
Hearing in murder case against #RamRahim begins at CBI Special Court in Panchkula #Haryana
— ANI (@ANI) September 16, 2017
Security tightened in Panchkula ahead of Dera chief's hearing in murder cases
Read @ANI story | https://t.co/zMzwl8dJHB pic.twitter.com/tXwMGkg9o7
— ANI Digital (@ani_digital) September 16, 2017
दरअसल 2002 में सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के मैनेजर रणजीत सिंह की हत्या हो गयी थी। इसके बाद राम रहीम पर पर्दाफाश करने वाले एक पत्रकार राम चन्दर पत्रकार की भी हत्या कर दी गयी थी। इन दोनों मामलों में डेरा के गुंडे शामिल थे।
We have five companies of paramilitary forces, rest are our district forces: Panchkula DCP Manbir Singh #Haryana pic.twitter.com/b0bt6ALevZ
— ANI (@ANI) September 16, 2017
इसपर अब बाबा पर सुनवाई होगी। 25 अगस्त को बाबा रहीम को बलात्कार के मामले में 20 साल की सजा सुनाई थी। इसके बाद से बाबा रोहतक की सुनारिया जेल में अपनी सजा काट रहा है।
बाबा राम रहीम पर और भी कई खुलासे हुए हैं। हाल ही में बाबा के एक ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया था जिससे बाबा की और करतूतों का पर्दाफास हो सकता है।