Tue. Feb 25th, 2025
    बांग्लादेश में बाढ़Houses are seen flooded in Gaibandha, Bangladesh August 19, 2017. REUTERS/Mohammad Ponir Hossain

    नई दिल्ली/बेंगलुरू, 16 अगस्त (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक को राज्य के बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत कार्यो में तेजी लाने के लिए शुक्रवार को केंद्रीय मदद का आश्वासन दिया।

    बेंगलुरू स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा को राज्य में राहत कार्यो के लिए केंद्रीय फंड जारी करने का आश्वासन दिया है।”

    उन्होंने कहा, “इसके अलावा प्रधानमंत्री ने राज्य भर में भारी बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए एक आधिकारिक टीम को रवाना करने की बात कही है।”

    राष्ट्रीय राजधानी में एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की।

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *