Mon. Dec 23rd, 2024
    भारत अमेरिका नई दिल्ली

    अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत की यात्रा पर शुक्रवार को आ रहे है। बराक ओबामा नई दिल्ली में टाउन हॉल कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। ये कार्यक्रम बराक फाउंडेशन की तरफ से आयोजित किया जा रहा है।

    इस कार्यक्रम का मुख्य विषय यह है कि एक सक्रिय नागरिक बनने का क्या मतलब है। बराक ओबामा व उनकी पत्नी मिशेल ओबामा इस फाउंडेशन को चलाते है। इस कार्यक्रम में भारत के करीब 300 से ज्यादा नेता उपस्थित रहेंगे। साथ ही बराक ओबामा भारतीय युवाओं को संबोधित भी करेंगे।

    इसके बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात होने की संभावना है। राष्ट्रपति पद से हटने के बाद बराक ओबामा पहली बार मोदी से मिल सकते है। पूर्व अमेरिका राष्ट्रपति तीन देशों के दौरे पर निकले है। बराक भारत,चीनफ्रांस की यात्रा पर है।

    ओबामा फाउंडेशन ने कहा कि टाउन हॉल में यह बताया जाएगा कि एक सक्रिय नागरिक होने का क्या मतलब है और ओबामा फाउंडेशन इस प्रयास में उभरते नेताओं का समर्थन कैसे कर सकता है।

    साइंटिस्ट ने ओबामा को मास्क पहनकर आने की दी सलाह

    वहीं बराक ओबामा को दिल्ली निवासी एक साइंटिस्ट ने पत्र लिखकर कहा है कि वे टाउन हॉल में मास्क पहन कर आयें। दरअसल दिल्ली इन दिनों वायु प्रदूषण के गंभीर हालातों से गुजर रही है।

    यहां पर प्रदूषण चरम सीमा पर है। इसी के मद्देनजर साइंटिस्ट अमृत शर्मा ने पत्र के माध्यम से कहा है कि अगर बराक ओबामा मास्क पहन कर कार्यक्रम में शिरकत करेंगे तो प्रदूषण के प्रति जागरूकता को बढ़ाया जा सकता है।

    पीएम मोदी के बड़े प्रशंसक है ओबामा

    गौरतलब है कि बराक ओबामा पहले ऐसे अमेरिकी राष्ट्रपति बने जिन्हें नरेन्द्र मोदी ने गले लगाकर स्वागत किया था। साल 2015 में भारत की गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने वाले बराक ओबामा अमेरिका के पहले राष्ट्रपति थे।

    ओबामा और मोदी के बीच में काफी गहरी दोस्ती है। बराक ओबामा ने एक लेख में भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की काफी तारीफ की थी।

    इस लेख में गरीबी को कम करने, शिक्षा में सुधार, महिलाओं और लड़कियों को सशक्त बनाने और जलवायु परिवर्तन का सामना करते हुए भारत की वास्तविक आर्थिक क्षमता को उजागर करने के लिए एक महत्वाकांक्षी दृष्टिकोण रखा गया। प्रधानमंत्री मोदी को इस लेख में दुनिया का प्रेरक मॉडल बताया गया।